Diwali 2023: धनतेरस की धूम, बाजार में बूम, देर रात तक दुकानों में रही ग्राहकों की भीड़
कुल वोटर-212297 पोलिंग बूथ-220 2018 के चुनाव में किसे कितने वोट नारायण चंदेल-54040 मोती लाल देवांगन-49852 ब्यास कश्यप-33505 ग्राम खोखरा के ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं के खिलाफ बेबाकी से बोलना शुरू कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने सड़क बिजली पानी शिक्षा की माकूल व्यवस्था की लेकिन शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। एक ओर धड़ाधड़ आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे हैं, लेकिन इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ने के बजाए उल्टे गिरते जा रहा है। जो बच्चा निजी स्कूल में धड़ाधड़ अंग्रेजी बोलता था अब वह आत्मानंद स्कूल में जाकर उल्टा गदहा हो गया। आज उसे ढंग से गिनती भी नहीं आती। ग्रामीणों ने बेबाकी से कही। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्र्र्र्माण किया जा रहा है लेकिन एक साल के भीतर ही उखड़ जा रही। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
CG Election 2023: कांग्रेस विधायक चुनें, काम कराने की गारंटी मेरी- डिप्टी सीएम सिंहदेव
जल जीवन मिशन का हाल बुरा मुनुंद के सूरज कश्यप ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने की योजना केवल अधिकारियों व ठेकेदारों के जेब भरने की काम आ रही है। आज 25 फीसदी ग्रामीणों के घर भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में सरकार की योजनाओं में अधिकारी कर्मचारी के अलावा ठेकेदार पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। ग्राम मुनुंद के लोगों ने कहा कि सबसे खराब स्थिति जल जीवन मिशन की है।
CG News: कस्टम मिलिंग-परिवहन का भुगतान नहीं, मामला निराकृत करने निर्देश
हर दफ्तरों में केवल कमीशन की मांग ग्रामीण खोखरा के राकेश थवाईत ने बताया कि उसने श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जब श्रम आफिस गया तब वहां के कर्मचारियों ने कहा कि हम योजना का लाभ जरूर देंगे लेकिन इसके एवज में आपको 50 फीसदी कमीशन देने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कागजात भी आपको ही अपडेट करना होगा। जब फार्म ओके होगा तभी आपको योजना योजना का लाभ मिलेगा।