छत्तीसगढ़ में BSF जवान ने कैंप में फांसी लगाकर की खुदकुशी, 10 दिन में चौथी घटना
शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार 28 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का शिवरीनारायण आगमन की तैयारी में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास लगे हुए थे। इसी दौरान उनके मोबाइल में किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन को महंत के निज सचिव तारकेश्वर दिक्षित द्वारा उठाया गया। फोन उठाते ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीधे गाली गलौच की गई और कहा गया कि बड़े गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बने बैठे हो, तुम्हें गोली से उड़ा दिया जाएगा। मैं वहीं आ रहा हूं, फिरौती की रकम पांच लाख रुपए मैं जहां कहूंगा वहां पहुंचा देना। इस बात की जानकारी महंत राम सुंदर दास को दी गई।शादी की खुशियां मातम में बदली, हादसे में दूल्हे के पिता और भाई-बहन समेत 4 की मौत
इसके बाद मामले की रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने 3 दिसंबर को मामले की रिपोर्ट दर्ज की और साइबर सेल की मदद से फोन करने वाले आरोपी का नाम ट्रैस किया गया। जिसमें धमकी देने वाले का नाम रायपुर निवासी लोकेश्वर कुमार सोनकर उर्फ छोटू पिता राजू लाल एवं अभिषेक झा उर्फ मुकेश कुमार पिता ब्रम्हदेव झा बताया गया। बताया जा रहा है कि अभिषेक झा रायपुर में पत्रकारिता करता है। पुलिस ने 3 दिसंबर को ही दोनों आरोपियों को धारा 294, 506 बी, 507, 386 के तहत गिरफ्तार कर जांजगीर जेल में निरूद्ध किया गया है।