CG News: कस्टम मिलिंग-परिवहन का भुगतान नहीं, मामला निराकृत करने निर्देश
खासकर महिलाओं की भीड़ पूरे दिन ज्वेलरी दुकानों में लगी रही। पूजा के लिए लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के भी जमकर खरीदे। कुछ दुकानों में तो शाम के बाद सोने के सिक्कों की कमी भी पड़ गई थी। सराफा व्यापारियों की मानें तो जिलेभर में करीब 8 करोड़ का कारोबार हुआ। इसी तरह आटोमोबाइल्स में करीब 5 करोड़ और इलेक्ट्रिानिक्स में 2 करोड़ का अनुमानित कारोबार जिलेभर में हुआ। बर्तन, सजावटी सामान, फर्नीचर और कपड़े की बिक्री भी जमकर हुई। बर्तन दुकानों में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां व कांसे, स्टील के बर्तन की अधिक मांग रही। लोगों ने इस दिन बड़ी संख्या में वाहनों की खरीदी की। इसके लिए महीने भर पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई थी।