अभियोजन के अनुसार 20 नवंबर 2021 को ग्राम तुष्मा सरपंच ने मोबाइल से सूचना दिया कि गांव का भागवत साहू पंच का किसी ने हत्या कर दिया है। सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुस्मा डबरिया डेरा जाकर मौका मुआयना किया तो भागवत साहू की हत्या सोहित केंवट व सुनील केंवट द्वारा धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या करना पाया गया।
मृतक के पिता की रिपोर्ट पर धारा 32, 34, 174 कायम कर पंचनामा कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों की खोजबीन शुरु की तो आरोपी गांव के पानी टंकी पर चढ़े हुए मिले, जिन्हें पुलिस द्वारा समझाइश देकर नीचे उतारा गया।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अंतर्गत मेमोरेण्डम लेखबद्ध किया गया। कथन में जमीन विक्रय पश्चात रकम लेन-देन की बात को लेकर मृतक भागवत साहू को मारकर हत्या करने की बात दोनों ने स्वीकार की।
आरोपी सोहित केंवट के पेश करने पर लोहे का धारदार कत्ता घटना के समय पहने हुए खून से सने कपड़े, मोबाइल तथा आरोपी सुनील केंवट से एक टेस्टर व मोबाइल जब्त किया गया।
बुजुर्ग बोला- हाथी गणेश देवता हैं, यहां से नहीं हटूंगा, हाथियों ने कुचलकर मार डाला, महिला की भी गई जान
पानी टंकी पर वीडियो बनाकर किया था वायरलपानी की टंकी पर चढक़र दोनों आरोपियों ने वीडियो बनाकर कबूल किया था कि उन्होंने भागवत साहू की हत्या कर दी है, विवेचना पूर्ण कर पुलिस ने अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपी सबरिया डेरा शिवरीनारायण निवासी सोहित केंवट पिता दुकालू केंवट व तुस्मा सबरिया डेरा निवासी सुनील केंवट पिता मोहन केंवट को धारा 302, 34 के तहत फांसी की सजा सुनाई गई। साथ ही 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक राजेश पांडेय ने पैरवी की।
महिला का अश्लील वीडियो बनाकर युवक करने लगा ये डिमांड, पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार
यह थी हत्या की प्रमुख वजहदोनों आरोपियों ने मीडिया के सामने बयां किया कि भागवत साहू ने उसकी जमीन को किसी के पास फंसा दिया। उक्त व्यक्ति द्वारा इनके परिवार की जमीन में घर भी बना लिया गया, मगर उन्हें जमीन के बदले पैसे नहीं दे रहा था।
बार-बार पैसों का तगादा भागवत साहू के पास करने के बाद भी पैसे नहीं मिले तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की। 20 नवंबर 2021 की दोपहर 12.30 बजे जब दोनों को मौका मिला तो उसकी हत्या कर दी।