CG Road Accident: आरोपी कार चालक गिरफ्तार
जहां डॉक्टर ने मासूम बच्ची को मृत घोषित किया। वहीं, पिता के गंभीर चोट लगने से उसे बिलासपुर रेफर किया गया। इधर मामले की सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार भैंसो निवासी यश कश्यप पिता बद्री कश्यप उम्र 40 वर्ष सोमवार की दोपहर 1 बजे के आसपास अपने 3 वर्षीय बच्ची को बाइक में बिठाकर पामगढ़ की ओर से वापस अपने घर भैंसो जा रहा था। आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
CG Road Accident: तभी वे मदनपुर के पास पहुंचे थे कि वैगन आर कार ने बाइक सवार पिता पुत्री को चपेट में ले लिया। सड़क दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं पिता के पैर में भी गंभीर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया है। पुलिस ने दुर्घटनाकरित कार को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।