CG Ration Card: फूड इंस्पेक्टर ने गंभीरता से लिया मामला
इसके साथ ही जुलाई माह की राशि भी समिति के खाते में जमा करने में अनियमिमता उजागर हुई है। फूड इंस्पेक्टर के जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पामगढ़ एसडीएम कोर्ट ने 29 अगस्त को केसला पीडीएस दुकान ( CG Ration Card ) संचालन करने वाले समूह की अध्यक्ष/ सचिव और विक्रेता को नोटिस जारी किया है।25 तारीख के बाद नहीं बांटा राशन
बता दें, ग्राम पंचायत केसला में अगस्त माह का राशन 25 तारीख हो जाने के बाद भी हितग्राहियों ( CG Ration Card ) को नहीं बांटा गया था। राशन नहीं मिलने से परेशान हितग्राहियों ने जब जाकर दुकान में हंगामा किया तो विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों को मशीन में अंगूठा लगवाकर बैरंग ही वापस लौटा दिया कि दुकान में अभी चावल खत्म हो गया है, एक-दो दिन बाद आकर चावल ले जाना। इसकी शिकायत हितग्राहियों ने खाद्य विभाग में कर दी।CG ration card: 15 अगस्त के बाद 28 हजार परिवारों को राशन मिलना हो जाएगा बंद! ये है वजह
पत्रिका में खबर आने के बाद मामला सामने आया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर पामगढ़ को निर्देशित किया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर ने जब जांच की तो कई तरह की अनियमितता सामने आई।