इधर, नगर पालिका सीएमओ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने के बाद इस समस्या से राहत मिलने का हवाला दे रहे हैं। जबकि यह प्लांट 4 सालों से निर्माणाधीन है। इसके तहत नदी किनारे बिछाई गई पाइप लाइन में अभी से कई जगह जाम की समस्या है।
CG News: चौथी बार नोटिस
पर्यावरण संरक्षण मंडल ने शहरों की नालियों का पानी नदी में छोड़ने पर
नगरपालिका चांपा को तीसरी बार नोटिस दिया है। 26 नवंबर 2024 को लिखे अपने पत्र में अल्टीमेटम देते हुए नाली के पानी को फिल्टर किए बगैर सीधे नाली में छोडऩे के कारण 9 करोड़ 90 लाख रुपए पेनॉल्टी ठोकी है। इसके पहले भी पर्यावरण विभाग ने वर्ष 2021 में दो बार और 2022 में एक पत्र लिखकर पेनाल्टी की राशि जमा करने को कहा था। लेकिन नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
जुर्माना जमा नहीं किया तो कार्रवाई
पर्यावरण विभाग ने अपने पत्र में कहा है यह राशि तत्काल जमा किया जाए अन्यथा नगर पालिका के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर, नगर पालिका ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का हवाला देते हुए कुछ समय की मोहलत मांगी थी, लेकिन उसके अनुसार काम पूरा नहीं हो सका है।