scriptCG Fraud Case: गजब का कारनामा… महिला के दस्तावेज इस्तेमाल कर उठाया लोन फिर… लाखों रुपए लेकर फरार | CG Fraud Case: absconded with lakhs of rupees | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Fraud Case: गजब का कारनामा… महिला के दस्तावेज इस्तेमाल कर उठाया लोन फिर… लाखों रुपए लेकर फरार

CG Fraud Case: छत्तीसगढ़ से धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। महिला संक्रांति प्रधान व उसके साथी के द्वारा लोन दिलाकर लोन की रकम को स्वयं अपने उपयोग कर जमा न कर धोखाधड़ी की गई है।

जांजगीर चंपाJul 07, 2024 / 03:42 pm

Kanakdurga jha

CG Fraud Case
CG Fraud Case: लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार 4 जुलाई को महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी महिला संक्रांति प्रधान व उसके साथी के द्वारा लोन दिलाकर लोन की रकम को स्वयं अपने उपयोग कर जमा न कर धोखाधड़ी की गई है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Fraud News: भरोसे का कत्ल! भाई-भतीजे ने मिलकर की 3 करोड़ की ठगी, इस तरह किया विश्वासघात..गिरफ्तार

जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना किया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपिया संक्रांति प्रधान को गिरतार कर 5 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। अन्य आरोपी प्रकाश मधुकर तिहारे निवासी कुड़वा थाना रामनगर जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल मुकाम शंकर नगर चांपा जो घटना घटित कर फरार था।
जिसकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही थी। उसे मुखबिर की सूचना से पकड़ा। उससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लोन के नाम पर धोखाधड़ी करना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने विधिवत गिरतार कर 6 जुलाई को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Hindi News/ Janjgir Champa / CG Fraud Case: गजब का कारनामा… महिला के दस्तावेज इस्तेमाल कर उठाया लोन फिर… लाखों रुपए लेकर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो