bell-icon-header
जांजगीर चंपा

CG Crime News: पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला, फिर रोते हुए बोला – कुछ भी हो जाए, मेरा ही नाम…. वजह जान उड़ जाएंगे होश

Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चरित्र शंका पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। जिला न्यायधीश शक्ति सिंह राजपूत ने पति संपत सारथी को धारा 302 के तहत दोषी करार दिया है।

जांजगीर चंपाSep 05, 2024 / 11:38 am

Khyati Parihar

CG Crime News: चरित्र शंका को लेकर पत्नी की लाठी-डंडे से पीट-पीटककर हत्या करने वाले आरोपी पति को सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
अभियोजन के अनुसार 6 जनवरी 2023 को चितरेखा सारथी ने थाने में सूचना दी कि उसकी बहन सुलेखा सारथी पर उसके पति संपत सारथी ने धारदार हथियार टंगिया व लकड़ी, डंडा से जानलेवा हमला कर दिया। सिर व गर्दन में चोट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी अपनी पत्नी सुरेखा सारथी के चरित्र पर शंका करता था। शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: बेमेतरा आबकारी विभाग की बड़ी सफलता, वैन से नकली शराब के साथ 3 आरोपी को दबोचा, मची खलबली

दी खौफनाक मौत

6 जनवरी 2023 को छेरछेरा त्यौहार के दिन 3 बजे लगभग आरोपी व मृतिका सुरेखा के बीच चरित्र शंका की बात पर घर के पीछे बाड़ी पर विवाद हुआ। विवाद बढ़ जाने पर आरोपी ने पास पर पड़े, लकड़ी के बेठ से कई बार मारा। इससे वह गिर गई और गिर जाने के बाद टंगिया से उसके गले में मारा। फिर घर में ताला लगाकर अपने पुत्र को चाबी देने चला गया। इस दौरान वह रो रहा था। साथ ही कह रहा था कि कुछ भी हो जाए, मेरा ही नाम ही आए।
संपूर्ण विवेचना के बाद अभियोग पत्र पुलिस ने न्यायालय को सौंप दिया। अभियोजन की ओर से तर्क दिया गया कि आरोपी द्वारा अपनी पत्नी पर चरित्र शंका कर टंगिया से वारकर उसकी हत्या की गई है। यह गंभीर प्रकृति का अपराध है। कठोर से कठोर दंड दिया जाए। जिस पर सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने बिलाईगढ़ जिला के धरसिया थाना अंतर्गत गांव बालपुर निवासी सम्पत सारथी पिता स्व. मंगल सारथी (44) को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
साथ ही 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड की राशि नहीं पटाने पर 6 माह अतिरिक्त कारावास भुगतने का आदेश दिया। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक राजेश पांडेय ने पैरवी की।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानी

व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…

    2. बहन से मिलने गए युवक की हत्या, बेटी के सामने ही दोस्त ने बेरहमी से मार डाला

    छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। यहां पढ़े पूरी खबर…

    Hindi News / Janjgir Champa / CG Crime News: पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला, फिर रोते हुए बोला – कुछ भी हो जाए, मेरा ही नाम…. वजह जान उड़ जाएंगे होश

    Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.