बताया जा रहा है की रेल संघर्ष समिति के लोग भी कार्यक्रम के समय बधाई एवं ज्ञापन देने भी पहुँचे। समिति के सदस्यों ने सांसद गुहाराम अजगल्ले एवं वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी विकास कश्यप को लंबित माँगो को लेकर ज्ञापन दिया जिसमे वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी विकास कश्यप के द्वारा रेल संघर्ष समिति के सदस्यों को यह कहा गया की आप लोग कार्यक्रम के बीच में ज्ञापन देने आ रहे है यह बतमीजी मुझे पसन्द नहीं है। इतना सुनते ही कार्यक्रम के बीच में विवाद बढ़ गया और कार्यक्रम में गहमा गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। विवाद की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह ने रेल संघर्ष समिति के लोगो से निवेदन करते हुए कार्यक्रम हो सुचारू रूप से चालू करने की अपील की।
यह सुविधाएं मिलेंगी अकलतरा स्टेशन पर
० प्लेटफार्म क्रमांक 1 से प्लेटफ़ॉर्म 4 को बढ़ाया जाएगा
० प्लेटफार्म क्रमांक 1 से लेकर 4 तक नया सीओपी लम्बा लगाया जाएगा।
० अप साईड में स्टेशन परिसर के बाहर नया डबल हाईट का शेड का निर्माण किया जाएगा।
० प्लेटफार्म क्रमांक 1 की लम्बाई पर आधुनिक सरफेसिंग रहेगी एवं आधुनिक वाटर बूथ लगाए जाएंगे।
० माल गोदाम जो की अभी नगर के अंदर में लोडिंग होती थी। उस रेल्वे साईडिंग को शहर से बाहर सीसीआई के पास शिफ्ट किया जाएगा
० मालगोदाम सीसीआई साइड में शिफ्ट होने से स्टेशन एवं शहर में जो ट्रको के आवागमन से होने वाली परेशानिया कम होंगी।
० नए मालगोदाम में मजदूरो के लिए शेड एवं टॉयलेट बनाए जाएंगे।
० स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार में लैंड स्केपिंग कर ग्रीन फील्ड बनाया जाएगा।
० अकलतरा स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी।
० अप साइड नया प्लेटफ़ॉर्म स्टेशन बिल्डिंग एवं सौन्दर्यीकरण किया जावेगा एवं एलिवेशन बनाया जाएगा।
० डाउन साइड में यात्रियों के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा दी जाएगी।
० अमृत भारत योजना के तहत उक्त सभी कार्य हेतु हरदा स्टेशन पर 13ण्00 करोड़ रुपयों का खर्च होगा।