scriptअकलतरा रेलवे स्टेशन अब बनेगा वल्र्ड क्लास का स्टेशन | Akaltara railway station will now become world class station | Patrika News
जांजगीर चंपा

अकलतरा रेलवे स्टेशन अब बनेगा वल्र्ड क्लास का स्टेशन

अकलतरा रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मूड में पुनर्विकास का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर रेलवे प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

जांजगीर चंपाAug 06, 2023 / 09:07 pm

Ashish Tiwari

अकलतरा रेलवे स्टेशन अब बनेगा वल्र्ड क्लास का स्टेशन

shubharabh karate sansad o vidhayak

जिसका उद्घाटन सांसद गुहाराम अजगल्ले एवं क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री अजगल्ले ने कहा कि रेलवे जीवन की लाइफ लाइन है। और जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई है तब से लगातार रेलवे मे नए.नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। रेल के लिए किए गए कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरे भारत के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों हो रहा है। इसी में अकलतरा स्टेशन भी शामिल है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है। 13 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि अकलतरा रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण में 13 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्कचर काफी बदलाव होगाए जो बिल्कुल ही अत्याधुनिक एवं सभी सुविधाओं से लैस रहेगा। प्लेटफ़ॉम की लम्बाई बढ़ेगीए लिफ्ट की सांख्य में बढ़ोतरी होगीए सीसीटीवी से लैस होगा स्टेशनए बड़े बड़े वेटिंग रूम होगाए गार्डन की व्यवस्था होगीए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम होंगे। आगामी 50 वर्षों की आबादी को ध्यान में रखकर अकलतरा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जो अपने आप में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के स्वरूप में दिखेगा। क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास देश संहित प्रदेश्वासियों के लिए बड़ी सौगात है। रेलवे स्टेशन का विकास एयरपोर्ट के तजऱ् पर किया जाने की सोच प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के तजऱ् पर अकलतरा रेलवे स्टेशन एक मॉडल स्टेशन के रूप में बनकर तैयार होगा। जिस तरह बच्चे बुजुर्ग लोग एयरपोर्ट को देखने जाते है। उसी तरह रेलवे स्टेशन को भी देखने आयेंगे। यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी। एक नये रूप से स्टेशन के विकास से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। बिलासपुर मण्डल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी विकास कश्यप ने बताया कि इन स्टेशन की बिल्डिंग का डिजाइन स्थानीय संस्कृतिए विरासत और आर्किटेक्टर से प्रेरित होगा। दिव्यांगों, महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। जिन एजेंसियों को काम दिया जाएगाए उन्हें 6 से 8 महीने में काम पूरा करना होगा।
रेल संघर्ष समिति एवं रेल अधिकारी के बीच हुई कहासुनी
बताया जा रहा है की रेल संघर्ष समिति के लोग भी कार्यक्रम के समय बधाई एवं ज्ञापन देने भी पहुँचे। समिति के सदस्यों ने सांसद गुहाराम अजगल्ले एवं वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी विकास कश्यप को लंबित माँगो को लेकर ज्ञापन दिया जिसमे वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी विकास कश्यप के द्वारा रेल संघर्ष समिति के सदस्यों को यह कहा गया की आप लोग कार्यक्रम के बीच में ज्ञापन देने आ रहे है यह बतमीजी मुझे पसन्द नहीं है। इतना सुनते ही कार्यक्रम के बीच में विवाद बढ़ गया और कार्यक्रम में गहमा गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। विवाद की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह ने रेल संघर्ष समिति के लोगो से निवेदन करते हुए कार्यक्रम हो सुचारू रूप से चालू करने की अपील की।
यह सुविधाएं मिलेंगी अकलतरा स्टेशन पर
० प्लेटफार्म क्रमांक 1 से प्लेटफ़ॉर्म 4 को बढ़ाया जाएगा
० प्लेटफार्म क्रमांक 1 से लेकर 4 तक नया सीओपी लम्बा लगाया जाएगा।
० अप साईड में स्टेशन परिसर के बाहर नया डबल हाईट का शेड का निर्माण किया जाएगा।
० प्लेटफार्म क्रमांक 1 की लम्बाई पर आधुनिक सरफेसिंग रहेगी एवं आधुनिक वाटर बूथ लगाए जाएंगे।
० माल गोदाम जो की अभी नगर के अंदर में लोडिंग होती थी। उस रेल्वे साईडिंग को शहर से बाहर सीसीआई के पास शिफ्ट किया जाएगा
० मालगोदाम सीसीआई साइड में शिफ्ट होने से स्टेशन एवं शहर में जो ट्रको के आवागमन से होने वाली परेशानिया कम होंगी।
० नए मालगोदाम में मजदूरो के लिए शेड एवं टॉयलेट बनाए जाएंगे।
० स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार में लैंड स्केपिंग कर ग्रीन फील्ड बनाया जाएगा।
० अकलतरा स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी।
० अप साइड नया प्लेटफ़ॉर्म स्टेशन बिल्डिंग एवं सौन्दर्यीकरण किया जावेगा एवं एलिवेशन बनाया जाएगा।
० डाउन साइड में यात्रियों के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा दी जाएगी।
० अमृत भारत योजना के तहत उक्त सभी कार्य हेतु हरदा स्टेशन पर 13ण्00 करोड़ रुपयों का खर्च होगा।

Hindi News / Janjgir Champa / अकलतरा रेलवे स्टेशन अब बनेगा वल्र्ड क्लास का स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो