scriptजांजगीर चांपा में हादसा ! परीक्षा के दौरान छात्र के सिर पर गिरा छत का प्लास्टर, मचा हड़कंप | Accident in Janjgir Champa Ceiling plaster fell on student's head | Patrika News
जांजगीर चंपा

जांजगीर चांपा में हादसा ! परीक्षा के दौरान छात्र के सिर पर गिरा छत का प्लास्टर, मचा हड़कंप

Janjgir Champa News: शासकीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा के दौरान छत का प्लास्टर छात्र के सिर पर आ गिरा और सिर फट गया।

जांजगीर चंपाAug 26, 2023 / 02:31 pm

Khyati Parihar

Accident in Janjgir Champa Ceiling plaster fell on student's head

छात्र के सिर पर गिरा छत का प्लास्टर

Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा। शासकीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा के दौरान छत का प्लास्टर छात्र के सिर पर आ गिरा और सिर फट गया। तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां (CG Hindi News) घायल छात्र के सिर पर पांच टांके लगाने पड़े।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कॉलेज में एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान कॉलेज के कक्ष क्रमांक 1 में परीक्षा दे रहे सक्ती जिले के ग्राम अण्डा निवासी छात्र सूरज कुमार चंद्रा के सिर पर अचानक छत का प्लास्टकर टूटकर आ गिरा।
यह भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था प्रधान पाठक, छात्रों के साथ की ऐसी हरकत….निलंबित

छात्र को तत्काल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन भी सकते में आ गया। प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य समेत कई प्राध्यापक अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में प्राचार्य अंबिका प्रसाद वर्मा ने बताया कि कॉलेज भवन (Janjgir champa News) जर्जर हो चुका है। घायल छात्र की हालत में अब सुधार है।

Hindi News / Janjgir Champa / जांजगीर चांपा में हादसा ! परीक्षा के दौरान छात्र के सिर पर गिरा छत का प्लास्टर, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो