scriptजांजगीर चांपा में हादसा…टायर फटने से पलटी बोलेरो वाहन, 6 लोग घायल, मची खलबली | Accident in Janjgir Champa:Bolero vehicle overturned, 6 people injured | Patrika News
जांजगीर चंपा

जांजगीर चांपा में हादसा…टायर फटने से पलटी बोलेरो वाहन, 6 लोग घायल, मची खलबली

Accident in Janjgir Champa: जांजगीर-चांपा जिले में आरसीएलई की मीटिंग मे भाग लेने 9 सदस्य आए हुए थे। मीटिंग में भाग लेकर वापस जाते समय बरपाली चौक के पास बोलेरो का टायर फटने से बोलेरो सन्तुलन बिगड़ने से खेत की तरफ जा पलटी।

जांजगीर चंपाFeb 02, 2024 / 05:54 pm

Khyati Parihar

accident2.jpg
Chhattisgarh Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले में आरसीएलई की मीटिंग मे भाग लेने 9 सदस्य आए हुए थे। मीटिंग में भाग लेकर वापस जाते समय बरपाली चौक के पास बोलेरो का टायर फटने से बोलेरो सन्तुलन बिगड़ने से खेत की तरफ जा पलटी। रहगीर ने इसकी सूचना 108 को दी।
यह भी पढ़ें

आधे रस्ते में ही गर्भवती महिला को हुआ प्रसव पीड़ा, फिर 108 की टीम ने किया यह चमत्कार, जानिए क्या है पूरा मामला?

सूचना मिलते ही 108 के पायलट अरुण साहू और ईएमटी महेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को निकला। जिसमे संतोषी, प्रियंका, रामकुमार, मक्सूद अली समेत 4 लोग घायल हुए। ईएमटी महेंद्र ने घायलों की वस्तुस्थिति के (Accident) बारे में ईआरसीपी डॉक्टर को बताया और उनकी सलाह अनुसार उपचार करते हुए सभी घायलों को बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया।

Hindi News / Janjgir Champa / जांजगीर चांपा में हादसा…टायर फटने से पलटी बोलेरो वाहन, 6 लोग घायल, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो