जालोर

Jalore News: मर्डर के आरोप में हुआ बरी, लेकिन गांव के पंचों ने दिया बड़ा झटका, मांगे 10 लाख, हुक्का-पानी बंद

राजस्थान के जालोर में हत्या के आरोप से बरी हुए पीड़ित को पंचों ने कहा कि हम लोग तुम्हें दोषी मानते हैं। ऐसे में 10 लाख रुपए का दंड लगा दिया गया।

जालोरJan 14, 2025 / 11:03 am

Rakesh Mishra

jalore news
राजस्थान के जालोर के भोरडा गांव में समाज के पंच पटेलों नेे एक परिवार से 10 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर हुक्का पानी बंद करने का फरमान जारी किया। मामला भाद्राजून थाना क्षेत्र के भोरड गांव का है, जिसमें पीड़ित ने जरिए इस्तागासा मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार भोरड़ा निवासी हीराराम पुत्र सेलाराम चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि गांव के सरपंच बगदराम के घर पर समाज के पंच कानाराम, खुशालाराम, गुणेशाराम, जोगाराम, पन्नाराम, छोगाराम, अदरिंगाराम, नारायणलाल, राजाराम समेत अन्य एकत्र हुए। इस दौरान प्रार्थी व उसके भाई गणेशाराम को सुबह 10 से 11 बजे के बीच सरपंच के घर बुलाया।
साथ ही कहा तुम्हारे ऊपर मर्डर के आरोप लगे हुए है, जिस पर प्रार्थी ने कहा कि आरोप झूठे थे तथा न्यायालय ने बरी किया है, लेकिन समाज के पंच पटेलों ने कहा न्यायालय से तो बरी हो गए, लेकिन समाज में हम लोग तुम्हें दोषी मानते हैं। इस दौरान पंच पटेलों ने प्रार्थी पक्ष का हुक्का पानी बंद करने का फरमान जारी करते हुए समाज से बहिष्कृत कर दिया। इस दौरान 10 लाख रुपए का दंड भी लगाया गया। कहा कि जब तक 10 लाख रुपए नहीं दोगे समाज से बाहर रहोगेे।

लंबी कवायद के बाद दर्ज हुआ मामला

पीड़ित पक्ष का कहना है कि पहले स्तर पर रिपोर्ट पेश करने थाने में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ, जिस पर न्यायालय की शरण ली। 8 नवंबर 2024 के इस घटनाक्रम में आखिरकार 4 जनवरी 2025 को प्रकरण दर्ज हो पाया।

इनका कहना है

पीड़ित पक्ष ने समाज के 11 पंच पटेलों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने का प्रकरण दर्ज करवाया है। मामले की जांच चल रही है।

  • कमल किशोर, थानाधिकारी, भाद्राजून
यह भी पढ़ें

बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, शादी का कार्ड बांटने जा रहे इकलौटे बेटे की मौत, मातम में बदली खुशियां

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / Jalore News: मर्डर के आरोप में हुआ बरी, लेकिन गांव के पंचों ने दिया बड़ा झटका, मांगे 10 लाख, हुक्का-पानी बंद

लेटेस्ट जालोर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.