scriptJalore News: पेड़ की छांव में सो रही थी 1 साल की मासूम, जेसीबी चढ़ने से हुई दर्दनाक मौत, मां का रो-रोकर हाल बुरा | Rajasthan News: Innocent girl died after being hit by a JCB in Jalore | Patrika News
जालोर

Jalore News: पेड़ की छांव में सो रही थी 1 साल की मासूम, जेसीबी चढ़ने से हुई दर्दनाक मौत, मां का रो-रोकर हाल बुरा

Pali News: जेसीबी चालक शंकर मशीन से पत्थर हटा रहा था। इस दौरान जेसीबी घुमाते समय पीछे नीम के नीचे सो रही बच्ची पर जेसीबी का टायर चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई।

जालोरSep 30, 2024 / 01:54 pm

Rakesh Mishra

jalore news
Jalore News : जवाई बांध स्टेशन पर कार्य के दौरान जेसीबी की चपेट में आने से एक मासूम बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से भाग गया। आखिर में ठेकेदार की ओर से दो लाख की सहायता की घोषणा पर परिजन ने चार घंटे बाद शव उठाया।
जालोर पुलिस अनुसार जवाई बांध स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यीकरण व भवन नवीनीकरण का कार्य संवेदक के माध्यम से चल रहा है। रविवार सुबह मजदूर काम पर आ गए। इस दौरान उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के लंकेयर निवासी जगदीश कुमार रेकवाल भी अपनी पत्नी के साथ कार्य में जुट गया। उन्होंने अपनी एक साल की बेटी वैष्णवी को पास ही नीम की छांव में सीमेंट के खाली कट्टे पर सुला दिया।
जेसीबी चालक शंकर भी मशीन से पत्थर हटाने लगा। इस दौरान जेसीबी घुमाते समय पीछे नीम के नीचे सो रही बच्ची पर जेसीबी का टायर चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई। जेसीबी चालक मौके से भाग गया। माता-पिता के चिल्लाने पर भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई चन्द्रभानसिंह और जवाई बांध चौकी प्रभारी श्यामसिंह चारण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लिया।

मुआवजे के बाद चार घंटे बाद उठाया शव

घटना की जानकारी मिलने पर लोग मौके पर पहुंचे। मासूम का शव देखकर परिजन विलाप करने लगे। परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। ठेकेदार की ओर से दो लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा करने पर शव उठाया। जगदीश कुमार पुत्र रामस्वरूप रेकवाल निवासी लंकेयर जिला झांसी यूपी ने रिपोर्ट पेश की। शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Jalore / Jalore News: पेड़ की छांव में सो रही थी 1 साल की मासूम, जेसीबी चढ़ने से हुई दर्दनाक मौत, मां का रो-रोकर हाल बुरा

ट्रेंडिंग वीडियो