1257 किलोमीटर लंबा राजमार्ग, सुरक्षा कहीं नहीं
जामनगर-अमृतसर भारत माला एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1257 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेस-वे पंजाब को राजस्थान के रास्ते गुजरात तक जोड़ता है। एक्सप्रेस-वे में यह दूरी 15 से 16 घंटे में तय होती है। एक्सप्रेस-वे पर कुछ जगह काम चल रहा है तो कई जगह इसका उपयोग किया जा रहा है, लेकिन पूरे राजमार्ग पर सुरक्षा कहीं नहीं है। इसका तस्कर फायदा उठा रहे हैं।ये बड़े शहर कनेक्ट
अमृतसर से बठिंडा की दूरी 154.886 किमी, बठिंडा से चौटाला 85.1 किमी, चौटाला से रसीसर 252.8 किमी, रसीसर से देवगढ़ 175.75 किमी, देवगढ़ से सांचौर की दूरी 208.54 किमी है। इस तरह से इन सभी प्रमुख शहरों में ड्रग्स और शराब तस्करी के प्वाइंट है। वहीं, सांचौर से गुजरात राज्य में संथालपुर की दूरी 125.18 किमी है। इसी तरह संथालपुर से मलिया 124 किमी और मलिया से जागनगर की दूरी 131 किमी है। इस रूट से राजस्थान में ही हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सांचौर जिले की कनेक्टिविटी है और एक्सप्रेव-वे तस्करों को बड़ा सुगम नेटवर्क प्रदान करने वाला है।यों समझें तस्करी की बानगी
केस-129 जनवरी 2024 को बालोतरा पुलिस ने अमृतसर-जामनगर ग्रीन कॉरिडोर (भारत माला एक्सप्रेस हाईवे) रेकी करते हुए दो ट्रक जब्त किए। पुलिस ने दोनों ट्रकों से 530 व 470 कर्टन पंजाब निर्मित अवैध शराब बरामद की। ये शराब गुजरात तक पहुंचाई जानी थी। जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ रुपए थी।
पुलिस ने 8 मई को तेजी से दौड़ रही गुजरात पासिंग कार को पीछा कर रुकवाया। बागोड़ा थाना क्षेत्र के भारत माला एक्सप्रेस-वे पुल के पास कार की तलाशी ली तो शराब के 100 कार्टन बरामद हुए। शराब की सप्लाई गुजरात में की जानी थी।