scriptRajasthan Heavy Rain Alert: 8 जिलों में भारी बारिश का बड़ा अलर्ट, जानें मौसम का हाल | Rain In 30 Districts Of Rajasthan Today And Heavy Rain Warning In 8 Districts | Patrika News
जालोर

Rajasthan Heavy Rain Alert: 8 जिलों में भारी बारिश का बड़ा अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Heavy Rain Alert: मानसून की ट्रफ लाइन (कम दबाव का क्षेत्र) रविवार को सामान्य स्थिति में आ गई जो बीकानेर के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही थी

जालोरOct 24, 2024 / 05:09 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Heavy Rain Alert
Monsoon 2024 Alert: प्रदेश के कई जिलों में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के भीतर भरतपुर, करौली, दौरा, बारां और कोटा में कहीं कहीं तेज सतही हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वहीं विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर शामिल है।

बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और गंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई गई है।
Rajasthan Heavy Rain Alert

सामान्य स्थित में आई ट्रफ लाइन

वहीं तीन दिन पहले पांच दिन की छुट्टी पर गया मानसून बीच में ही वापस लौट आया है। मानसून की ट्रफ लाइन (कम दबाव का क्षेत्र) रविवार को सामान्य स्थिति में आ गई जो बीकानेर के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही थी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय होने से जोधपुर संभाग में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। जोधपुर शहर में रविवार तड़के कई दिनों बाद बारिश हुई। बादलों की गर्जना व बिजली की लगातार चकाचौंध के साथ 8.7 मिलीमीटर पानी बरसा। ओसियां में 36 मिमी बारिश हुई। जमकर बरसात से चारों तरफ पानी हो गया।

मानसून फिर सक्रिय

क्षेत्र के जाटीपुरा में रेला बेरा स्कूल के पास कई घरों में पानी घुस गया। खेत तालाब में तब्दील हो गए। शाम को शहर में बूंदाबांदी हुई। पंचायत समिति के सालोड़ी, बेरू, केरु, लोरड़ी, बड़ली, गोलासनी व चौखा ग्राम पंचायतों में रविवार अलसुबह से मूसलाधार बारिश हुई। मानसून फिर से सक्रिय होने से रविवार को शहर में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा। सुबह हवा में 86 फीसदी नमी थी जिसके कारण मौसम सामान्य था। दिन चढ़ने के साथ उमस बढऩे लगी। दोपहर में पारा 35.5 डिग्री तक पहुंचा।

Hindi News / Jalore / Rajasthan Heavy Rain Alert: 8 जिलों में भारी बारिश का बड़ा अलर्ट, जानें मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो