4 जून को
लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद आहोर चौराहे से विजयी जुलुस निकाला गया था। जिसमें रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल भी शामिल हुए थे। तभी लुंबाराम को माला पहनाते वक्त नारायणसिंह देवल का पर्स उनकी जेब से चोरी हो गया। पर्स में 10 हजार रुपए कैश, ड्राइविंग लाईसेंस, पूर्व विधायक परिचय पत्र, एटीएम सहित कई जरूरी दस्तावेज थे। इस मामले में जालोर कोतवाली थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जश्न में नोटों की बारिश
बता दें कि जालोर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लुम्बाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के वैभव गहलोत को 2 लाख 1 हजार 543 मतों के अन्तर से पराजित किया। शाम करीब 4 बजे जीत के बाद लुंबाराम चौधरी आहोर चौराहे पर पहुंचे। जहां पहले से मौजूद समर्थकों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। चौधरी ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान समर्थकों ने उन पर 20 और 50 रुपए के नोट बरसाए की बारिश भी की। दूसरी तरफ फूलों की मालाओं से उन्हें लाद दिया।