scriptसांचौर में एडीएम समेत 7 अन्य पदों की स्वीकृति, पूर्व मंत्री बोले- हमें जिला चाहिए | Approval of 7 other posts including ADM in Sanchore, former minister said- we want a district | Patrika News
जालोर

सांचौर में एडीएम समेत 7 अन्य पदों की स्वीकृति, पूर्व मंत्री बोले- हमें जिला चाहिए

Rajasthan District News: पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नेाई ने कहा कि जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक सहित पूर्ण जिले की मांग कर रहे हैं, जिसे सरकार को हर हालत में स्वीकृत करना होगा।

जालोरJan 27, 2025 / 02:00 pm

Rakesh Mishra

Sanchore news

पत्रिका फोटो

राजस्थान सरकार ने सांचौर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) के पद को बरकरार रखने की प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी दे दी है। सांचौर जिला रद्द किए जाने के बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। एडीएम कार्यालय में कुल 10 पदों की स्वीकृति दी गई है।
इसमें एडीएम का एक पद, निजी सहायक का एक पद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी का एक पद, वरिष्ठ सहायक का एक पद, कनिष्ठ सहायक के तीन पद और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तीन पद शामिल हैं। इस बीच पूर्व सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री से जिले को बहाल करने की समीक्षा और कानून व्यवस्था के लिए एडीएम की नियुक्ति की मांग की थी।
यह वीडियो भी देखें

धरना लगातार जारी

वहीं सांचौर मुख्यालय पर सांचौर संघर्ष समिति के तत्वावधान में लगातार धरना प्रदर्शन किया गया जा रहा है। वहीं संघर्ष समिति का कहना है कि एडीएम पद ही नहीं बल्कि पूर्ण जिला जब तक बहाल नहीं होता तब तब धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नेाई ने कहा कि जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक सहित पूर्ण जिले की मांग कर रहे हैं, जिसे सरकार को हर हालत में स्वीकृत करना होगा।

Hindi News / Jalore / सांचौर में एडीएम समेत 7 अन्य पदों की स्वीकृति, पूर्व मंत्री बोले- हमें जिला चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो