scriptRajasthan Crime: दो लड़कियों के चक्कर में फंसा युवक, पिस्टल और चाकू की नोक पर हुआ अपहरण | Pavbhaji shop owner kidnapped at knife and pistol point in Jalore | Patrika News
जालोर

Rajasthan Crime: दो लड़कियों के चक्कर में फंसा युवक, पिस्टल और चाकू की नोक पर हुआ अपहरण

अपहृत के पिता ने बताया कि प्रिया नामक युवती उसके पुत्र को फंसाने की नीयत से उसके आकर जबरन ठहरी। एक युवती के मामले में अपहृत जेल भी जा चुका है।

जालोरNov 29, 2024 / 08:48 am

Rakesh Mishra

kidnapping in jalore
Jalore News: जालोर में पुत्र के अपहरण के मामले में पिता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी गंगापुर निवासी रामेश्वरलाल बैरवा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पुत्र की हरिदेव जोशी सर्किल पर आइसक्रीम और पावभाजी की दुकान है। 25 नवंबर की शाम को एक युवती जबरन आ कर उसके पास रुकी और 26 नवंबर रात 10.30 बजे के करीब कोटड़ी (भीलवाड़ा) निवासी हीरालाल व 4 से 5 अन्य युवक पहुंचे और दुकान के अंदर घुस गए।
इस दौरान मौके पर मौजूद चाकू व गन दिखाकर सदाम व मनीष सालवी को भगा दिया। वहीं काउंटर पर बैठे सुनील को घसीटकर बाहर लाकर उसे गाड़ी में जबरन डालकर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरु की। बताया जा रहा है कि अपहृत युवक के खिलाफ भीलवाड़ा जिले के अंतर्गत एक प्रकरण भी दर्ज है। इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण की पड़ताल शुरु की।

दो युवतियों से जुड़ा है मामला

अपहृत के पिता ने बताया कि प्रिया नामक युवती उसके पुत्र को फंसाने की नीयत से उसके आकर जबरन ठहरी। एक युवती के मामले में अपहृत जेल भी जा चुका है। पिता का आरोप है कि उसके पुत्र का किसी दूसरी युवती से संबंध चल रहा है, जिसके चलते ही यह पूर्व नियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। अपहरण के इस मामले में युवक की पहले चित्तौड़गढ़ के जोगमाया मंदिर और उसके पास मांडलगढ़ होने पर पुलिस ने उस ओर रुख किया है।
घटनाक्रम के बारे में पुलिस थाने में पिता ने रिपोर्ट पेश की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमें गठित कर दी गई है। मामला भीलवाड़ा जिले से जुड़ाव रखता है। वहां पर भी पुलिस टीम भेजी गई है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।

Hindi News / Jalore / Rajasthan Crime: दो लड़कियों के चक्कर में फंसा युवक, पिस्टल और चाकू की नोक पर हुआ अपहरण

ट्रेंडिंग वीडियो