जालोर

Jalore News: लखनऊ के होटल में जालोर के व्यवसायी की मिली न्यूड लाश, पुलिस को देख साथ आई महिला हुई फरार

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के पास एक महिला का आधार कार्ड भी मिला है, जो कि मृतक की पत्नी का था।

जालोरJan 21, 2025 / 04:32 pm

Rakesh Mishra

Jalore News: राजस्थान के जालोर के एक व्यवसायी का शव यूपी के लखनऊ की एक होटल में मिला है। शव नग्न हालत में था। मृतक की पहचान जालोर के लेटा गांव के निवासी नीलेश भंडारी, उम्र 44 साल के रूप में हुई थी। व्यापारी के साथ होटल में एक महिला भी थी, जो कि पुलिस के आने के बाद मौके से फरार हो गई।

पत्नी का आधार कार्ड मिला

पुलिस ने बताया कि लखनऊ के एक होटल में व्यवसायी का शव मिला है। संभवतः बाथरूम में नहाते वक्त गिर जाने के चलते व्यवसायी की मौत हुई हो। पुलिस ने बताया कि जालोर के व्यवसायी के पास एक महिला का आधार कार्ड भी मिला है, जो कि मृतक की पत्नी का था। पुलिस का कहना है कि नीलेश ने पत्नी के आधार कार्ड के जरिए महिला की होटल में एंट्री करवाई थी।
होटल कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को नीलेश और महिला होटल पहुंचे थे। इसके बाद कमरे से चीखने की आवाज आई थी। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने नीलेश को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस होटल पहुंची। इस दौरान व्यवसायी के साथ आई महिला कुछ सामान लाने के बहाने मौके से फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि फरार महिला की तलाश की जा रही है।
यह वीडियो भी देखें

मेडिकल का बिजनेस

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। वहीं जालोर के ग्रामीणों का कहना है कि नीलेश काफी समय पहले बेंगलुरु चला गया था। उसके मात-पिता की मौत हो चुकी है। वह कभी-कभी ही जालोर आता है। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। उसका मेडिकल का बिजनेस है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पुलिस की नजर से बचने के लिए नए तरीके इजाद कर रहे तस्कर, अब शराब की बोतलों से बैच नंबर तक हटाए

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / Jalore News: लखनऊ के होटल में जालोर के व्यवसायी की मिली न्यूड लाश, पुलिस को देख साथ आई महिला हुई फरार

लेटेस्ट जालोर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.