scriptRajasthan News: हैड कांस्टेबल को सैल्यूट करना भी नहीं आता, एसपी ने लिखा 7 दिन ट्रेनिंग दी जाए | Jalore SP issued training instructions to constable after notice from District Court | Patrika News
जालोर

Rajasthan News: हैड कांस्टेबल को सैल्यूट करना भी नहीं आता, एसपी ने लिखा 7 दिन ट्रेनिंग दी जाए

हैड कांस्टेबल को सैल्यूट करना भी नहीं आता। आचरण भी न्यायालय को समर्पित नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने 7 दिन तक परेड करवाकर सैल्यूट का अभ्यास करवाने के संबंध में जारी किए निर्देश।

जालोरDec 05, 2024 / 09:40 pm

Suman Saurabh

Constable does not know how to salute and behave, Jalore District Court wrote to SP
जालोर। जालोर पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल पूनमाराम को सैल्यूट और परेड के अभ्यास के लिए एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने पुलिस लाइन के संचित निरीक्षण को विशेष निर्देश जारी किए हैं। मामला कोर्ट में गवाही देने के लिए पहुंचने के दौरान हैड कांस्टेबल में आते जाते व गवाही देते समय अव्यवहारिक आचरण से जुड़ा है। एसपी की ओर से जारी किए गए इस विशेष निर्देश में पुलिस महानिरीक्षक पाली रैंज के पत्रांक 502 व न्यायालय के अर्द्धशासकीय पत्र का उल्लेख है। इसी पत्र के आधार पर एसपी जालोर ने संचित निरीक्षक पुलिस लाइन जालोर को हैड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन तक परेड करवाकर सैल्यूट का अभ्यास करवाने के संबंध में 30 नवंबर 2024 को निर्देश जारी किए।

पत्र में उल्लेख हैड कांस्टेबल को सैल्यूट और व्यवहार नहीं आता

पत्र में उल्लेख है कि जिला एवं सेशन न्यायाधीश जालोर द्वारा न्यायालय में विचाराधीन सेशन प्रकरण संख्या 16/2022 सरकार बनाम हंसमुख व अन्य में गवाह हैड कांस्टेबल पूनमाराम (539) पुलिस लाइन जालोर 6 नवंबर को न्यायालय में साक्ष्य के लिए उपस्थित हुआ। इस संबंध में न्यायालय द्वारा अवगत करवाया गया कि हैड कांस्टेबल को सैल्यूट करना भी नहीं आता। वहीं आचरण भी न्यायालय को समर्पित नहीं है। इस अनुचित आचरण से प्रतीत होता है कि उसे ट्रेनिंग की आवश्यकता है। इसके बाद एसपी ने निर्देश जारी करते हुए हैड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन तक पुलिस लाइन में 7 दिन तक परेड करवाते हुए सैल्यूट का अभ्यास करवाने तथा न्यायालय में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले आचरण से पूर्ण रूप से करवाने के साथ पालना 10 दिन के भीतर भेजने के निर्देश जारी किए।

Hindi News / Jalore / Rajasthan News: हैड कांस्टेबल को सैल्यूट करना भी नहीं आता, एसपी ने लिखा 7 दिन ट्रेनिंग दी जाए

ट्रेंडिंग वीडियो