scriptJalore News: पिता के निधन के बाद बेटे ने पेश की ऐसी मिसाल, खर्च किए 50 लाख, गांवभर में हो रही तारीफ | Jalore News: library worth Rs 50 lakhs was built in memory of his father and handed over to the school | Patrika News
जालोर

Jalore News: पिता के निधन के बाद बेटे ने पेश की ऐसी मिसाल, खर्च किए 50 लाख, गांवभर में हो रही तारीफ

दानदाता मालाराम साहू ने अपने पिता कोहलाराम साहू की स्मृति में 50 लाख की लागत से कौशल स्वाध्याय लाइब्रेरी बनाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमागुड़ा को सुपुर्द की

जालोरNov 22, 2024 / 03:01 pm

Rakesh Mishra

jalore news
पिता की याद को चिरस्थायी रखने और विद्यार्थियों को बहुआयामी शैक्षणिक सामग्री मुहैया करवाने की अनूठी पहल करते हुए दानदाता मालाराम साहू ने अपने पिता कोहलाराम साहू की स्मृति में 50 लाख की लागत से कौशल स्वाध्याय लाइब्रेरी बनाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमागुड़ा को सुपुर्द की।
कौशल स्वाध्याय लाइब्रेरी की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य पूनमाराम विश्नोई ने बताया कि लाइब्रेरी में पंजीकृत विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के नियमों से अवगत कराया गया। लाइब्रेरी में जालोर के स्थानीय गांव के अलावा आस-पास के गांव से भी विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कौशल स्वाध्याय लाइब्रेरी का संचालन स्थानीय विद्यालय की एसडीएमसी द्वारा निर्धारित कमेटी द्वारा किया जाएगा।
गौरतलब है कि जोधपुर के धवा गांव के पटेल (पौण) परिवार ने अपने परिवार में सदस्य की मौत के बाद मृत्युभोज नहीं करके समाज सुधार एवं शिक्षा के लिए एक लाख ग्यारह हजार रुपए का चेक विद्यालय संचालक को भेंट किया। इस सराहनीय कदम की ग्रामीणों ने प्रशंसा की है। शिक्षक भंवरलाल सुथार ने बताया कि पोलाराम, कलाराम फौजी, हनुमानराम गोकुलराम फौजी की माता झमकू देवी का निधन हो गया। अपनी मां की स्मृति में उनके चारों पुत्रों ने समाज सुधार के लिए एक नई पहल की। 12 दिन तक शोक सभा में अफीम डोडे की मनुहार नहीं गई।

Hindi News / Jalore / Jalore News: पिता के निधन के बाद बेटे ने पेश की ऐसी मिसाल, खर्च किए 50 लाख, गांवभर में हो रही तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो