script7 साल से धरने पर बैठे हैं इन 6 गांवों के लोग, खुद खेतों के बीच नहर, लेकिन नहीं ले सकते पानी | Jalore 6 villages farmers on protest from 7 years | Patrika News
जालोर

7 साल से धरने पर बैठे हैं इन 6 गांवों के लोग, खुद खेतों के बीच नहर, लेकिन नहीं ले सकते पानी

राजस्थान में एक ऐसी जगह भी है जहां 2579 दिन यानी 7 साल से किसान धरने पर बैठे हैं।

जालोरMay 30, 2023 / 11:46 am

Anil Kumar

protest_in_jalore.png
जयपुर। राजस्थान में एक ऐसी जगह भी है जहां 2579 दिन यानी 7 साल से किसान धरने पर बैठे हैं। राज्य के जालोर जिले के सांचौर के हेमागुड़ा में किसान पिछले 7 साल से धरने पर बैठे हैं। लेकिन इन अन्नदाताओं की आवाज कोई नहीं सुन रहा। छह गांवों के किसानों के खेतों के पास से और 150 किसानों के तो खेतों के बीच से नर्मदा नहर गुजर रही है, लेकिन एक बूंद भी नहीं ले सकते। क्योंकि-करीब 5 हजार हेक्टेयर का यह एरिया कमांड क्षेत्र में शामिल नहीं है। एक ही मांग है कि या तो कमांड क्षेत्र में शामिल करो या कोलायात पॉलिसी लागू की जाए।
यह भी पढ़ें

टोल से बचने की गूगल ‘गली’ खोजने वाले सावधान! फायदे के फेर में हो सकती है देर

खेतों के कर दिए 2 हिस्से
हेमागुड़ा सहित 6 गांवों के किसानों ने 5 मई 2016 को कैनाल किनारे धरना शुरू किया था। इसमें हेमागुड़ा, डीएस ढाणी, गुड़ा हेमा, भाखू गोयतों की ढाणी, मेलावास व रिडीया धोरा के किसान शामिल हैं। हर मौसम में धरना अनवरत है। दरी, तिरपाल सहित अन्य सामान बक्से में रखते हैं। 7 साल में 4 किसान मर चुके। तीन टेंट फट गए। कोलायत पॉलिसी की मांग हो रही है। इसमें नहर के पास डिग्गी में पानी छोड़ा जाता है, जिससे सिंचाई के लिए करते हैं।
यह भी पढ़ें

अब नहीं बचेंगे JDA के नगरीय विकास विभाग के अधिकारी, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

ये है मामाल
इन किसानों का मुद्दा ये है कि हमारे खेतों को भी सिंचाई का पानी मिले। इनकी मांग ये है कि इनके गांवों में कोलायात पॉलिसी लागू हो और कमांड में लिया जाए। इनका कहना है कि अब वो नेताओं को घेरेंगे क्योंकि यहां पर 10 हजार वोटर है।
यह भी पढ़ें

जयपुर मे हुआ ‘कालपुरुष’ का मंचन, ऐसे दिखाया वीर सावरकर के सपनों का अखंड भारत

कमांड से निकाला
जालोर के इन गांवों के ग्रामीणों का आरोप है कि 2005 तक इस एरिया को कमांड क्षेत्र में रखा था, लेकिन 2008 में हुए एक सर्वे के बाद अनकमांड कर दिया। तर्क दिया गया कि हेमागुड़ा क्षेत्र के पास से दो नदियां गुजर रही हैं। जबकि 10-15 साल से नदियां खुद प्यासी हैं। किसान मिश्रीलाल का कहना है कि डिजाइन बनने और 2008 में पहली बार पानी आने तक यह क्षेत्र कमांड में था। वितरिकाएं बनते ही हटा दिया गया। झूठी रिपोर्ट बनाई कि इलाका खेती योग्य नहीं है।
यह भी पढ़ें

जयपुर के इस शिल्पकार ने बनाया है संसद का अशोक स्तंभ, 40 लोगों ने ऐसे किया तैयार

व्यर्थ बहा रहे ओवरफ्लो पानी
इस संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपाराम विश्नोई का कहना है कि धरने से 2 किमी दूर तीन माह से लूणी नदी में हर दिन छोड़े जा रहे 200 से 300 क्यूसेक पानी से खेत दलदल हो चुके हैं। वहां खराबे का करोड़ों का मुआवजा भी दे रहे। यही पानी हमारे लिए पर्याप्त है। इस बीच बाड़मेर के गुड़ामालानी व जालोर के फालना जाजूसन क्षेत्र में कमांड एरिया का 5-5 हजार हेक्टेयर रकबा बढ़ा दिया गया। क्योंकि उनके लिए तत्कालीन मंत्री हेमाराम और सांसद देवजी पटेल ने जोरदार पैरवी की थी।

Hindi News / Jalore / 7 साल से धरने पर बैठे हैं इन 6 गांवों के लोग, खुद खेतों के बीच नहर, लेकिन नहीं ले सकते पानी

ट्रेंडिंग वीडियो