scriptIndian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब चुटकियों में मिल जाएगा ट्रेन टिकट | Indian Railway: Good news for railway passengers, 162 QR code devices at 124 railway stations | Patrika News
जालोर

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब चुटकियों में मिल जाएगा ट्रेन टिकट

रेल यात्रियों के लिए यूटीएस मोबाइल एप, एटीवीएम क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा पहले से उपलब्ध है। ऐसे में अब नई व्यवस्था भी की गई है।

जालोरAug 02, 2024 / 03:13 pm

Anil Prajapat

train-1
Indian Railway: जालोर। राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब पैसेंजर चुटकियों में जनरल ​टिकट ले सकेंगे। दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के 124 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान को लेकर टिकट खिड़की पर 162 क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई है। जिससे यात्रियों द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर यात्री अपना यात्रा टिकट आसानी से ले सकेंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में जोधपुर मंडल के 124 रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा चालू कर की गई है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर मंडल के 124 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की पर 162 क्यूआर डिवाइस लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने फेंके पत्थर तो पुलिस ने भांजी लाठियां, छोड़े आंसू गैस के गोले

इन स्टेशन पर रहेगा ये सुविधा

क्यूआर कोड डिवाइस को जोधपुर, भगत की कोठी, मेड़ता रोड, राई का बाग, नागौर, बाड़मेर, जालोर, डेगाना, जैसलमेर, पाली और अन्य स्टेशनों पर लगाया गया है। जिससे प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है। अब यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट बना सकेंगे।

डिजिटल इंडिया के लिए रेलवे की पहल जारी

रेल यात्रियों को टिकट किराया भुगतान करने के लिए यूटीएस मोबाइल एप, एटीवीएम क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा पहले से उपलब्ध है। डिजिटल भुगतान प्रणाली को अधिक उपयोगी और सुगम बनाने के उद्देश्य से जोधपुर मंडल और रेलवे विभाग द्वारा इसका विस्तार किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। मंडल के सभी यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर डिवाइस को इंस्टॉल कराया जा रहा।

Hindi News / Jalore / Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब चुटकियों में मिल जाएगा ट्रेन टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो