ह्रदय विदारक: एक ही घर से उठी मां-बेटा और बेटी की अर्थी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गांव के सूत्रों के अनुसार सांचौर के गलीपा निवासी शंकराराम कोली की अपनी पत्नी बादली के साथ मंगलवार को बहस हुई। दोनों गुस्से में अपने बच्चों सहित दोपहर को घर से निकल गए। उनके 3 लड़कियां और 2 लड़के साथ में थे। शंकराराम (45) पुत्र खेमाराम कोली, शंकराराम की पत्नी बादली (40), उनके बच्चे रमिला (12), प्रकाश (10), केगी (8), जानकी (6) और हितेश (3) ने मंगलवार को नहर में छलांग लगा दी। इन सभी के कपड़े नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल के पास पड़े मिले।
पत्नी करती रही इंतजार, घर पहुंचा शव, 9 माह पूर्व हुई थी शादी
यह मामला आ रहा है सामने
पति-पत्नी की ओर से पांच बच्चों सहित नहर में कूदने का कदम उठाए जाने के पीछे की वहीं के एक युवक की ओर से परेशान किए जाने बात सामने आई है। इस बात को लेकर दो दिन पूर्व ग्रामीण स्तर पर पंच पंचायती भी रखी गई थी, किन्तु कोई परिणाम सामने नहीं आने से परिवार का मुखिया परेशान था। इसको लेकर उन्होंने ग्रामीणों व समाज के समक्ष न्याय की गुहार भी लगाई थी, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने कारण परिवार ने यह घातक कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।