scriptराजस्थान में पांच बच्चों सहित पति-पत्नी नहर में कूदे, सातों की मौत, शव निकाले | husband and wife, 5 children jumped into canal in jalore | Patrika News
जालोर

राजस्थान में पांच बच्चों सहित पति-पत्नी नहर में कूदे, सातों की मौत, शव निकाले

Jalore news : सांचौर के सिद्धेश्वर क्षेत्र में मंगलवार को पति-पत्नी और उनके पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के 7 जनों ने नर्मदा नहर में छलांग लगाकर जान दे दी।

जालोरMar 01, 2023 / 06:57 pm

Kamlesh Sharma

husband and wife, 5 children jumped into canal in jalore

Jalore news : सांचौर के सिद्धेश्वर सरहद क्षेत्र में मंगलवार को एक दम्पति सहित पांच बच्चों ने नर्मदा नहर में छलांग लगा दी। बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचित करने पर प्रशासन जागा।

जालोर/सांचौर. सांचौर के सिद्धेश्वर क्षेत्र में मंगलवार को पति-पत्नी और उनके पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के 7 जनों ने नर्मदा नहर में छलांग लगाकर जान दे दी।

एक दिन बाद बुधवार दोपहर को नहर के किनारे कपड़े देखकर एक व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। बुधवार शाम तक सभी सातों के शव निकाल लिए गए। जोधपुर से भी एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह कहासुनी और परिवार को प्रताडि़त करने का मामला लग रहा है। परिवार अपने ही गांव के किसी अन्य व्यक्ति से परेशान था और आखिरकार थक हारकर पूरे परिवार ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें

ह्रदय विदारक: एक ही घर से उठी मां-बेटा और बेटी की अर्थी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गांव के सूत्रों के अनुसार सांचौर के गलीपा निवासी शंकराराम कोली की अपनी पत्नी बादली के साथ मंगलवार को बहस हुई। दोनों गुस्से में अपने बच्चों सहित दोपहर को घर से निकल गए। उनके 3 लड़कियां और 2 लड़के साथ में थे। शंकराराम (45) पुत्र खेमाराम कोली, शंकराराम की पत्नी बादली (40), उनके बच्चे रमिला (12), प्रकाश (10), केगी (8), जानकी (6) और हितेश (3) ने मंगलवार को नहर में छलांग लगा दी। इन सभी के कपड़े नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल के पास पड़े मिले।

यह भी पढ़ें

पत्नी करती रही इंतजार, घर पहुंचा शव, 9 माह पूर्व हुई थी शादी

यह मामला आ रहा है सामने
पति-पत्नी की ओर से पांच बच्चों सहित नहर में कूदने का कदम उठाए जाने के पीछे की वहीं के एक युवक की ओर से परेशान किए जाने बात सामने आई है। इस बात को लेकर दो दिन पूर्व ग्रामीण स्तर पर पंच पंचायती भी रखी गई थी, किन्तु कोई परिणाम सामने नहीं आने से परिवार का मुखिया परेशान था। इसको लेकर उन्होंने ग्रामीणों व समाज के समक्ष न्याय की गुहार भी लगाई थी, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने कारण परिवार ने यह घातक कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jalore / राजस्थान में पांच बच्चों सहित पति-पत्नी नहर में कूदे, सातों की मौत, शव निकाले

ट्रेंडिंग वीडियो