जालोर

किसान बोले: सूख रहा कृषि क्षेत्र, किसानों ने दिया धरना

जवाई नदी को पुनर्जीवित करने समेत किसानों की अन्य मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना

जालोरMar 11, 2024 / 08:34 pm

Manish kumar Panwar

किसान बोले: सूख रहा कृषि क्षेत्र, किसानों ने दिया धरना

जालोर. किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को कलक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया। इस दौरान किसानों ने भूजल स्तर में गिरावट से कृषि क्षेत्र को हुए नुकसान पर चिंता जताई। कहा कि जालोर के कृषि क्षेत्र के सृखद भविष्य के लिए जवाई नदी को पुनर्जीवित किया जाना जरुरी है। किसानों ने जवाई नदी को पुनर्जीवित करने, जिले में बैमोसमी वर्षा, ओलावृष्टि, मोयला रोग से खराब हुई रबी की फसल का अनुदान व बीमा क्लेम दिलाने, जालोर और बाड़मेर के सूखाग्रस्त क्षेत्र को माही परियोजना से लाभान्वित करने की मांग की। धरने के बाद किसानों ने पैदल मार्च किया। किसानों ने करीब 12 बजे से धरना स्थल पर एकत्रित होना शुरू किया।
प्रोजेक्ट पर क्रियान्विति जरुरी

भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रतनसिंह कानीवाड़ा ने बताया कि किसानों द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार के द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा हैं। उन्होंने जवाई बांध के पानी पर जालोर के किसानों का हक तय करने, जवाई नदी को पुनर्जीवित करने, माही डेम से कडाणा डेम तक के वर्षा जल प्रवाह क्षेत्र में माही बांध का ओवरफ्लो डिस्चार्ज पानी में सोम नदी, जाखम नदी एवं समस्त सम्मलित होने वाले वर्षा जल को बेणेश्वर से कडाला के मध्य राजस्थान की सीमा में उपयुक्त स्थान पर जल संग्रहण कर अति सूखाक्षेत्र जालोर, बालोतरा, बाड़मेर, सिरोही में पेयजल सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाने तथा पश्चिमी राजस्थान की सूखी नदियों को पुनर्जीवित करने व जिले में इस बार रबी की सीजन में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व मोयला रोग से खराब हुई फसलों का कृषि अनुदान व फसल बीमा दिलाने की मांग की।

Hindi News / Jalore / किसान बोले: सूख रहा कृषि क्षेत्र, किसानों ने दिया धरना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.