scriptJalore News: कहीं आप तो नहीं खा रहे ‘जहर’, राजस्थान में यहां नष्ट किया गया 240 किलो मिलावटी मावा | 240 kg of adulterated mawa destroyed in Jalore, Rajasthan | Patrika News
जालोर

Jalore News: कहीं आप तो नहीं खा रहे ‘जहर’, राजस्थान में यहां नष्ट किया गया 240 किलो मिलावटी मावा

Jalore News: नायब तहसीलदार मनीष कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल ने भीनमाल क्षेत्र में कार्रवाई की।

जालोरOct 26, 2024 / 02:11 pm

Rakesh Mishra

adulterated mawa
Jalore News: खाद्य सुरक्षा दल द्वारा भीनमाल क्षेत्र में खाद्य सामग्री में मिलावट की आशंका पर कार्यवाही कर 240 किलोग्राम नष्ट करवाया एवं जांच के नमूने लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि दिवाली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा दल द्वारा जिले में नियमित कार्यवाही की जा रही है।
इसी संदर्भ में नायब तहसीलदार मनीष कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा शुक्रवार को भीनमाल क्षेत्र में कार्रवाई की गई, जिसमें खाने योग्य नहीं होने पर 240 किलो मावा मौके पर ही नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह ने बताया कि त्यौहार की सीजन में आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए टीम द्वारा नियमित कार्यवाही कर जांच के लिए खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए जा रहे हैं।

मावा-बर्फी का सेंपल लिया

नायब तहसीलदार मनीष कुमार के साथ खाद्य सुरक्षा दल द्वारा भीनमाल क्षेत्र में श्री भगवान मिष्ठान भण्डार के गोदाम गोशाला रोड भीनमाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में 10-10 किलो के प्लास्टिक थैली में कुल 240 किलो मावा संग्रहित कर रखा गया था। मावा खाने योग्य नहीं होने एवं मिलावट की आशंका पर खाद्य व्यापारी गोपाल वैष्णव पुत्र बाबूदास वैष्णव की मौजूदगी में उक्त 240 किलो मावे को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा मावे एवं बर्फी के एक एक सेम्पल लिए गए।

Hindi News / Jalore / Jalore News: कहीं आप तो नहीं खा रहे ‘जहर’, राजस्थान में यहां नष्ट किया गया 240 किलो मिलावटी मावा

ट्रेंडिंग वीडियो