34 साल पुराने विवाद में दबंग ने कुल्हाड़ी से किए कई वार
पूरी घटना मामला ऐट कोतवाली क्षेत्र के चमारी गांव की है, जहां 34 साल पुराने विवाद के चलते घर से किसी काम से बाहर जा रहे 52 वर्षीय किसान देव सिंह परिहार पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से कई बार कर दिए। कुल्हाड़ी से हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई।फ़िलहाल पुलिस ने हत्या आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मचाया उपद्रव
जानकारी के मुताबिक देव सिंह पटेल किसी काम से बाहर जा रहे थे तभी गांव के रहने वाले प्रतिपल पटेल उर्फ़ बबलू पटेल ने कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने देखा तो वे दहशत में आ गए उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह पत्थर बरसाने लगा। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर, बाइक और ट्रैक्टर में आग लगा दी। ASP प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि चमारी गांव में एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल शख्स को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। ASP प्रदीप कुमार वर्मा के मुताबिक किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।वहीं मृतक के भाई बहादुर सिंह का कहना है कि हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई है. 1990 में आरोपी प्रतिपल पटेल से विवाद हुआ था. उसके बाद से ही बातचीत बंद थी. लेकिन गुरुवार को उसने भाई की हत्या कर दी.