जैसलमेर

नाचना क्षेत्र के बाहला गांव में डिग्गी में गिरने से युवक की मौत

नाचना क्षेत्र के बाहला गांव में डिग्गी में गिरने से युवक की मौत

जैसलमेरDec 10, 2023 / 08:36 pm

Deepak Vyas

नाचना क्षेत्र के बाहला गांव में डिग्गी में गिरने से युवक की मौत

नाचना क्षेत्र के बाहला गांव के चक 100 पीडी में शनिवार की देर शाम एक खेत में बनी डिग्गी में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। थानाक्षेत्र के बाहला गांव के चक संख्या 100 पीडी में शनिवार की देर शाम एक खेत में एक डिग्गी बनी हुई है। पशुपालक रजाकअली (28) पुत्र काबूखां शनिवार की देर शाम मवेशी चरा रहा था। एक मवेशी खेत की डिग्गी में पानी पीने के लिए गया और गिर गया। आनन फानन में रजाकअली मवेशी को बचाने के लिए डिग्गी में उतरा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। डिग्गी बड़ी व गहरी थी। जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर नाचना थानाधिकारी अजीतसिंह चंपावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaisalmer / नाचना क्षेत्र के बाहला गांव में डिग्गी में गिरने से युवक की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.