यहां हादसे ने लील ली मासूम की जान
क्षेत्र के किशनघाट गांव में कांच के ग्लास में पटाखा फोड़ते समय हुए हादसे में बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद बवाल हो गया। किशनघाट क्षेत्र में कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे। इस दौरान कांच के एक ग्लास में बम फोड़ते समय कांच के टुकड़े उछले। जिससे यहां खड़े पोकरराम (9) पुत्र भगवानाराम ओड के कांच के टुकड़े लगने के कारण काफी खून बह गया। इस दौरान पटाखे जलाने वाले मौके से भाग गए। राहगीरों ने देखा तो बच्चे को जवाहिर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान अस्पताल में परिजनों व लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आग लगने की एक दर्जन घटनाएं
जिले भर में दीपावली पर्व पर आग लगने की एक दर्जन से भी अधिक घटनाएं सामने आई है। स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के परकोटे की दीवार के समीप, गफूर भट्टा कच्ची बस्ती, इंदिरा कॉलोनी, आरपी कॉलोनी, बेरा रोड के समीप झाडिय़ों सहित कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। इसी तरह फलसूंड में एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई, वहीं रामदेवरा क्षेत्र के राठौड़ा गांव में एक घर में आग लगने से काफी सामान जल गया। इसी तरह फतेहगढ़ क्षेत्र के रणधा गांव की खालतो की ढाणी में कच्चे मकान में आग लगने से घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया।