भणियाणा पुलिस ने मंगलवार को बजरी से भरी आधी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। जबकि पुलिस के पीछा करने पर आधी ट्रॉली सड़क पर ही खाली कर दी गई। भणियाणा पुलिस के अनुसार थानाधिकारी देवाराम पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान चैनपुरा फांटा के पास नाकाबंदी की गई। दोपहर बाद भणियाणा की तरफ से बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने रातडिय़ा मार्ग की तरफ ट्रैक्टर घुमा दिया और कच्चे रास्ते से होते हुए ट्रैक्टर को भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक ने ट्रॉली को ऊंचा कर दिया। जिससे आधी ट्रॉली बजरी खाली हो गई। पुलिस ने पीछा कर उसे रुकवाया। इस दौरान आधी ट्रॉली बजरी भरी हुई पाई गई। चालक ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम पन्नासर के दूधली की ढाणी निवासी बाबूखां पुत्र खुदाबक्श बताया। ट्रॉली में भरी बजरी केे बारे में पूछा तो उसके पास खनिज विभाग की रॉयल्टी, रवाना आदि दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली व बजरी जब्त की। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच मुख्य आरक्षक कैलाश विश्नोई को सुपुर्द की गई।
Hindi News / Jaisalmer / पुलिस ने किया पीछा तो सड़क पर ही आधी खाली कर दी बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली