scriptव्यर्थ बह रहा पानी, लेकिन रोके कौन ? | Patrika News
जैसलमेर

व्यर्थ बह रहा पानी, लेकिन रोके कौन ?

पोकरण कस्बे में व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।

जैसलमेरOct 04, 2024 / 08:45 pm

Deepak Vyas

pokaran
पोकरण कस्बे में व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। कस्बे में पंचायत समिति के पास गत कुछ दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है, जिसको रोकने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। गत जुलाई माह में सरकार की ओर से एक आदेश जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत घरेलू कनेक्शन में पाइप लीकेज हो जाने और पानी व्यर्थ बहने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया था, साथ ही विभाग की पाइपलाइनों के लीकेज होने और पानी व्यर्थ बहने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके कस्बे में इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। आए दिन पाइपलाइनों के लीकेज हो जाने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह जाता है।

यह है हकीकत

कस्बे में पंचायत समिति सांकड़ा कार्यालय की चारदीवारी के पास से राजकीय अस्पताल की तरफ एक छोटी संकरी गली निकलती है। इस गली में गत कई दिनों से पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। जिससे तेज फव्वारे के साथ प्रतिदिन काफी मात्रा में पानी व्यर्थ बह रहा है। गौरतलब है कि कस्बे में गत एक पखवाड़े से बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था के कारण कई गली मोहल्लों में अपर्याप्त व अनियमित जलापूर्ति हो रही है। दूसरी तरफ लीकेज पाइपलाइनों से शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / व्यर्थ बह रहा पानी, लेकिन रोके कौन ?

ट्रेंडिंग वीडियो