29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: वेतन और डीजल के भुगतान की मांग को लेकर कार्मिकों ने शुरू की हड़ताल

विद्युत आपूर्ति में किसी भी कारण से व्यवधान आने पर तत्परता से समाधान का जिम्मा जिस एफआरटी पर है, उसके जैसलमेर में कार्यरत कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया है।

Google source verification

विद्युत आपूर्ति में किसी भी कारण से व्यवधान आने पर तत्परता से समाधान का जिम्मा जिस एफआरटी पर है, उसके जैसलमेर में कार्यरत कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया है। ऐसे में भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहे शहरी उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं से और जूझना पड़ सकता है। एफआरटी के जैसलमेर प्रभारी हरिसिंह के नेतृत्व में सभी 8 कार्मिकों ने गुरुवार से कार्य का बहिष्कार शुरू किया। उनका कहना है कि, जयपुर स्थित ठेकेदार की ओर से कार्मिकों पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है और काम आने वाले वाहन में डीजल का भुगतान भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में परेशान होकर उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में डिस्कॉम की तरफ से ठेकेदार को व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए कहा गया है।