31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: तपती धूप को बदला ग्रीन एनर्जी में : जोशी

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजस्थान ने कड़ी धूप को हरित और स्वच्छ ऊर्जा में बदल दिया है।

Google source verification

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजस्थान ने कड़ी धूप को हरित और स्वच्छ ऊर्जा में बदल दिया है। पहले सौर ऊर्जा में गुजरात आगे था, लेकिन अब राजस्थान भी सशक्त प्रतिस्पर्धी बनकर उभरा है। उन्होंने गुरुवार को पोकरण क्षेत्र के भिणाजपुरा गांव में रिन्यू कंपनी के 975 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का लोकार्पण किया। जोशी ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा सोलर प्लांट है, जिसमें 90 प्रतिशत सामग्री राजस्थान की है। इससे मेक इन इंडिया के साथ मेक इन राजस्थान को भी बल मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय प्रदेश से सहयोग नहीं मिला, लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जैसलमेर और पोकरण जैसे सरहदी क्षेत्र अब सौर ऊर्जा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में नवीनीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में ठोस कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राजस्थान को हरित और उज्ज्वल बनाएंगे, ताकि इसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।