scriptअभी छह माह का और इंतजार…फिर रेलवे स्टेशन पर दिखेगा आधुनिकता व कला का संगम | Patrika News
जैसलमेर

अभी छह माह का और इंतजार…फिर रेलवे स्टेशन पर दिखेगा आधुनिकता व कला का संगम

विख्यात पर्यटननगरी और पाकिस्तान की सीमा पर अवस्थित जैसलमेर के रेलवे स्टेशन की सूरत और सीरत निखारने का काम युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि आधुनिकता व कला के संगम को रेलवे स्टेशन पर देखने में अभी यहां के बाशिंदों को अभी छह माह का इंतजार और करना होगा। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत यहां 140 करोड़ रुपए की लागत से 48 हजार वर्ग फुट से ज्यादा क्षेत्र में पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है।

जैसलमेरApr 29, 2024 / 07:36 pm

Deepak Vyas

railway staion news
विख्यात पर्यटननगरी और पाकिस्तान की सीमा पर अवस्थित जैसलमेर के रेलवे स्टेशन की सूरत और सीरत निखारने का काम युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि आधुनिकता व कला के संगम को रेलवे स्टेशन पर देखने में अभी यहां के बाशिंदों को अभी छह माह का इंतजार और करना होगा। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत यहां 140 करोड़ रुपए की लागत से 48 हजार वर्ग फुट से ज्यादा क्षेत्र में पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में स्टेशन के मुख्य द्वार के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा भीतरी क्षेत्र में जैसलमेर पत्थर से कलात्मक ढंग से बहुमंजिला भवनों व चारदीवारी आदि के कार्य व प्लेटफार्म पर भी आधुनिक अंदाज में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कार्य जारी है। इन कार्यों को इस साल अक्टूबर माह तक पूरा करवाया जाना है। गौरतलब है कि भारतीय रेल के कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य देश भर में जारी है। इसके तहत ही जैसलमेर में 140 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर हो रहे पुनर्विकास के कार्य को गत वर्ष शुरू किया गया था। जैसलमेर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत लगभग 860 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है। जैसलमेर स्टेशन पर इसके अलावा 52 करोड़ रुपए की लागत से ट्रेन अनुरक्षण डिपो का निर्माण भी अलग से करवाया जाएगा। इसमें एक वॉशिंग लाइन दो हैवी रिपेयर और दो स्टेबल लाइन का भी निर्माण करवाया जाना है।

अत्याधुनिक होगा स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं

– देश के वैविध्य को भव्यता के साथ नए कार्यों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

– पुनर्विकसित स्टेशन में नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं मिल सकेंगी।
– उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, नोखा, बाड़मेर, मेड़ता रोड, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, रामदेवरा, बालोतरा, रेन, फलोदी, डेगाना व देशनोक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

– अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी।
– यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज आदि यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।
– जैसलमेर स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग 8227 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में होगी। यहां 36 गुणा 28 मीटर चौड़ाई का एयर कॉनकार्स होगा। जिसमें फुड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया और प्ले एरिया होगा। स्टेशन के विकास कार्य 48315 वर्गमीटर क्षेत्र में करवाया जा रहा है।
– यहां यात्रियों की सुविधा के लिए 10 लिफ्ट और इतने ही एस्केलेटर का प्रावधान किया गया है। इसमें इको फेंडली सिस्टम के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेसिंग और ग्रीन बिल्डिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा हरित पर्यावरण के लिए 900 केवीए के सोलर पैनल्स लगाए जाएंगे।
– स्टेशन के पुनर्विकास में राजस्थानी हैरिटेज और आधुनिकता के समावेश से इसे आकर्षक रूप दिया जाएगा।

मिलेंगी लम्बी दूरी की रेलें, सिमटेंगी दूरियां

जैसलमेर स्टेशन पर नवनिर्माणों के साथ वॉशिंग लाइन व पिट लाइन आदि के बनने से यहां लम्बी दूरी की ज्यादा रेलों की आवाजाही की उम्मीद लगाई जा रही है। मौजूदा समय में विशेषकर कोरोना काल के बाद जैसलमेर स्टेशन से गिनी-चुनी रेलें ही संचालित हो रही हैं। जिससे स्थानीय बाङ्क्षशदों के साथ देश-विदेश से आने वाले सैलानियों व सेना और अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को खासी असुविधाएं पेश आती हैं। वॉशिंग लाइन आदि बनने से कई ऐसी लम्बी दूरी की टे्रनें नजदीकी स्टेशन जोधपुर व बीकानेर से जैसलमेर तक बढ़ाई जा सकेंगी। इसका आश्वासन राजनेताओं से लेकर समय-समय पर जैसलमेर पहुंचने वाले रेलवे के अधिकारी भी दे चुके हैं।

Home / Jaisalmer / अभी छह माह का और इंतजार…फिर रेलवे स्टेशन पर दिखेगा आधुनिकता व कला का संगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो