scriptVideo: ग्रामीण सरकार के ‘नए सरदारों’ ने संभाला कार्यभार | Video: 'new chieftains' of rural government took charge | Patrika News
जैसलमेर

Video: ग्रामीण सरकार के ‘नए सरदारों’ ने संभाला कार्यभार

-दिलाया तीव्र विकास का भरोसा

जैसलमेरDec 13, 2020 / 06:03 pm

Deepak Vyas

Video: ग्रामीण सरकार के 'नए सरदारों' ने संभाला कार्यभार

Video: ग्रामीण सरकार के ‘नए सरदारों’ ने संभाला कार्यभार

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में शनिवार को उत्साह से भरे माहौल के बीच नए जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी सहित सभी पंचायत समितियों में नवनिर्वाचित प्रधानों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर संबंधित पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नवनिर्वाचित मुखियाओं ने ग्रामीण क्षेत्र के तीव्र विकास का संकल्प प्रकट किया। बीस साल बाद जिला प्रमुख पद पर भाजपा के प्रतापसिंह के कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया। उन्होंने नारेबाजी कर वातावरण को गूंजा दिया। इस मौके पर भाजपा नेता स्वामी प्रतापपुरी, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटीए सांगसिंह भाटी और शैतानसिंह राठौड़ए जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा के साथ पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवालए पूर्व प्रधान अमरदीन फकीरए अन्य निर्वाचित सदस्य मौजूद थे। जिला परिषद में उपप्रमुख भूपेन्द्र कुमार ने भी शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। लोगों ने नए मुखियाओं को मालाओं से लाद दिया। इस तरह से पंचायत समिति जैसलमेर में प्रधान रसाल कंवर और उप प्रधान हेमसिंह राठौड़ ने विधिवत पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल, उप प्रमुख भूपेन्द्र कुमार बारूपाल, प्रधान मोहनगढ़ कृष्णा चौधरी, पूर्व प्रधान सुनीता भाटी, पूर्व प्रमुख अंजना मेघवाल, जानब खान, मुराद फकीर तथा पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। सम में नवनिर्वाचित प्रधान तनेसिंह सोढ़ा ने भी शनिवार को ही समिति कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ समिति सदस्य उपस्थित थे। सोढ़ा ने कहा कि वे पूरे समिति क्षेत्र में समान रूप से विकास को प्राथमिकता देंगे।

Hindi News / Jaisalmer / Video: ग्रामीण सरकार के ‘नए सरदारों’ ने संभाला कार्यभार

ट्रेंडिंग वीडियो