– आज दिल्ली में होगा कार्यक्रम
जैसलमेर•Jan 27, 2024 / 08:41 pm•
Deepak Vyas
तनसिंह शताब्दी समारोह में भाग लेने स्पेशल ट्रेनों से रवाना हुए हजारों लोग
श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह के नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को आयोजित विशाल जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने सीमावर्ती जैसलमेर से शनिवार को हजारों लोग जैसलमेर और पोकरण से संचालित स्पेशल ट्रेनों और निजी वाहनों से रवाना हुए। जैसलमेर से स्पेशल ट्रेन को पूर्व राजघराने के चैतन्य राज सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेनों में लोगों में बड़ी संख्या में केसरिया साफे पहन रखे थे और वे उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भागीदारी करने रवाना हुए। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली ने बताया कि दिल्ली में आयोजित समारोह में देश भर से करीब 5 से 7 लाख लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान से 16 स्पेशल ट्रेन, ढाई हजार बसें व अन्य छोटे-बड़े वाहन और हवाई मार्ग से करीब डेढ लाख लोग दिल्ली जा रहे हैं। गौरतलब है कि तनसिंह बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र से दो बार सांसद, एक बार बाड़मेर विधायक और बाड़मेर नगरपालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने 22 दिसम्बर 1946 को श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना की थी, जो पिछले 78 वर्षांे से समाज जागरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।
Hindi News / Jaisalmer / तनसिंह शताब्दी समारोह में भाग लेने स्पेशल ट्रेनों से रवाना हुए हजारों लोग