स्कूल से आते समय छात्रा को कर रहे थे परेशान और फिर हुआ कुछ ऐसा कि….
एक व्यक्ति ने महिला पुलिस थाना जैसलमेर में रिपोर्ट पेश की कि गत कुछ दिनों से आरोपी जगपाल व लोकेन्द्र उसकी नाबालिग पुत्री को स्कूल से आते समय पीछा कर तंग व परेशान करते है। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
-पोक्सो एक्ट के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. एक छात्रा को स्कूल से आते समय परेशान करने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने महिला पुलिस थाना जैसलमेर में रिपोर्ट पेश की कि गत कुछ दिनों से आरोपी जगपाल व लोकेन्द्र उसकी नाबालिग पुत्री को स्कूल से आते समय पीछा कर तंग व परेशान करते है। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। महिला थानाधिकारी डॉ. गीता विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना संकलन कर तकनीकी सहयोग से आरोपी जगपाल उर्फ जगपालचंद्र पुत्र चैनाराम मेघवाल निवासी केरला हाल निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर और लोकेन्द्र उर्फ लोकेश पुत्र शैतानसिंह निवासी ढिब्बा पाड़ा, जैसलमेर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जेठाराम, कांस्टेबल करनाराम, चैलाराम, मोती, ओमप्रकाश आदि शामिल थे।
Hindi News / Jaisalmer / स्कूल से आते समय छात्रा को कर रहे थे परेशान और फिर हुआ कुछ ऐसा कि….