scriptJAISALMER NEWS- नहरी भूमि आवंटन घोटाला की पड़ताल में सामने आए यह बड़े तथ्य, एसीबी ने बनाई रिपोर्ट | These big facts came in the investigation of the land allotment scam | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- नहरी भूमि आवंटन घोटाला की पड़ताल में सामने आए यह बड़े तथ्य, एसीबी ने बनाई रिपोर्ट

नहरी भूमि फैसलों को लेकर एसीबी के विशेष दल ने शुरू की जांच

जैसलमेरJun 06, 2018 / 07:58 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

पोकरण(जैसलमेर). क्षेत्र के नाचना गांव में उपनिवेशन विभाग की ओर से नहरी भूमि दावों की सुनवाई व फैसलों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से की जा रही जांच के अंतर्गत मंगलवार को जोधपुर से आए विशेष दल के सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। गौरतलब है कि उपनिवेशन उपायुक्त नाचना की ओर से नहरी भूमि को लेकर की गई धांधली के आरोप को लेकर जैसलमेर एसीबी की ओर से प्रकरण दर्ज कर 234 पत्रावलियों की जांच की जा रही है। एसीबी के पुलिस अधीक्षक अजय लाम्बा की ओर से निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित किया गया है, जो पत्रावलियों की अलग से जांच कर रहा है। जांच दल के सहायक उपनिरीक्षक चेतनराम ने बताया कि उनकी ओर से उन आरक्षित खसरों की जांच की जा रही है, जो गोचर, नाडी की आगोर, वन विभाग, भूतपूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति, जनजाति, वन विभाग आदि के लिए आरक्षित है तथा कहीं उन खसरों को भी फैसलों में शामिल तो नहीं कर लिया गया है। उन खसरों को चिन्हित कर राजपत्र में आरक्षित खसरों से मिलान किया जाएगा। यदि आरक्षित खसरों को भी उपायुक्त की ओर से अपने फैसलों में सम्मिलित किया गया है, तो कार्रवाई की जाएगी।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
‘आईडी पू्रफ लेने के बाद ही किराया पर दे कमरा’
-सीएलजी बैठक आयोजित
रामदेवरा. स्थानीय गणेश मंदिर में मंगलवार की शाम सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। पुलिस उपाधीक्षक नानकसिंह ने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने मेें पुलिस को सहयोग करने, संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने, संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही। नवनियुक्त थानाधिकारी देवीसिंह ने होटल व धर्मशाला संचालकों से प्रत्येक व्यक्ति का आईडी प्रूफ लेने के बाद ही उन्हें कमरा देने तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर समंदरसिंह, मोतीलाल पुरोहित, आसूसिंह, सोहनसिंह, राजाराम, बेरीसाल कुमावत, केवलराम, शंकरलाल सहित ग्रामीण उपस्थितथे।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- नहरी भूमि आवंटन घोटाला की पड़ताल में सामने आए यह बड़े तथ्य, एसीबी ने बनाई रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो