
जैसलमेर शहर के भीतरी भाग डांगरा पाड़ा में रविवार रात 11 वर्षीया बालिका के अपहरण के प्रयास की सूचना से सनसनी फैल गई। बालिका ने परिवारजनों को इस कथित घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया।बालिका ने बताया कि वह अपने दादा-दादी के घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान एक स्कूटर सवार महिला ने पता पूछने के बहाने उसे बुलाया। जैसे ही वह महिला के पास पहुंची, महिला ने उसके सिर पर कपड़ा डाल दिया और उसे स्कूटर पर आगे बैठाकर पैरों से जकड़ लिया। बालिका ने हिम्मत दिखाते हुए महिला के पैर पर जोर से काट लिया, जिससे महिला घबरा गई और करीब 300 मीटर की दूरी पर उसे छोडक़र फरार हो गई। बालिका ने वहां से गुजर रही एक महिला से फोन लेकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बालिका की ओर से बताए गए रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। हालांकि फुटेज में बालिका अकेली जाती हुई नजर आई। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बालिका अकेली जाते हुए नजर आ रही है, लेकिन मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली एसएचओ प्रेमदान रतनू और सिटी सीओ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
घटना के बाद डांगरा पाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
Published on:
17 Mar 2025 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
