स्वर्णनगरी में सुकून की बारिश, ओले भी गिरे… चला शीतल हवाओं का दौर
जैसलमेर जिले भर में मौसम के करवट बदलने से चले अंधड़ व बारिश के दौर से जन-जीवन प्रभावित हो गया। जैसलमेर में शनिवार को दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने कुछ ही देर में तेज रूप ले लिया। शाम सवा सात बजे शुरू हुआ बारिश का दौर रात करीब 8 बजे तक चला।
जैसलमेर जिले भर में मौसम के करवट बदलने से चले अंधड़ व बारिश के दौर से जन-जीवन प्रभावित हो गया। जैसलमेर में शनिवार को दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने कुछ ही देर में तेज रूप ले लिया। शाम सवा सात बजे शुरू हुआ बारिश का दौर रात करीब 8 बजे तक चला। इस दौरान ओले भी गिरे। एकाएक मौसम में आए बदलाव के बीच हवाओं का दौर जारी रहा। राहगीरों ने सुरक्षित स्थानों का आश्रय लिया। मौसम खराब होने से बिजली गुल हो गई। उधर, रामदेवरा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन सुबह के समय बरसात होने आमजन को भीषण गर्मी से जहा राहत मिली, वही समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र दिधू, छायण, लोहारकी, आसकंद्रा आदि में भी अच्छी बारिश हुई। आसकंद्रा गांव में चने के आकार के ओले भी बरसात के दौरान गिरे। स्वर्णनगरी में जहां आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, वहीं पोकरण में शुक्रवार रात्रि में अंधड़ व बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ। तेज आंधी के कारण नाचना क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो शनिवार देर शाम तक भी सुचारु नहीं हो पाई है। क्षेत्र के लोहारकी गांव के पास 132 केवी विद्युत लाइन का एक टावर धराशायी होने से विद्युतापूर्ति प्रभावित हुई। इसी तरह मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि तेज अंधड़ से जन-जीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान टीन शेड, छप्पर, सौर ऊर्जा प्लेट्स उड़ गए, वहीं बिजली के पोल, पेड़-पौधे, कच्चे झोंपे धराशायी हो गए। इससे पूर्व स्वर्णनगरी में सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और तेज हवाओं का दौर चला। शनिवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 41.5 व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में सुकून की बारिश, ओले भी गिरे… चला शीतल हवाओं का दौर