script‘गांव- ढाणी में बैठे कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री की ताकत’ | 'The workers sitting in the village-Dhani are the Prime Minister's pow | Patrika News
जैसलमेर

‘गांव- ढाणी में बैठे कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री की ताकत’

-भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक

जैसलमेरJul 13, 2021 / 06:02 pm

Deepak Vyas

'गांव- ढाणी में बैठे कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री की ताकत'

‘गांव- ढाणी में बैठे कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री की ताकत’

जैसलमेर. स्थानीय भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की एक नंबर की राजनीति पार्टी है। कई राष्ट्रीय विचारकों ने संघर्ष करते.करते जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी का सफर तय किया। उन्हीं के आदर्शों के बल पर चलती हुई भारतीय जनता पार्टी आज एक विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ी है । आज पूरा विश्व नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा है। प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने संगठनात्मक गतिविधियों पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में मंडल इकाई बहुत महत्वपूर्ण होगी और संगठन की गतिविधियों में सशक्त मंडल सक्रिय बूथ कार्य समिति पन्ना प्रमुख की नियुक्ति संगठन की गतिविधियों को और मजबूती प्रदान करेगी। प्रवक्ता जुगल बोहरा ने बताया कि मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। वरिष्ठ नेता नेता जुगल किशोर व्यास, डॉ. जितेंद्रसिंह, सांगसिंह भाटी छोटूसिंह भाटी ने भी उद्बोधन दिया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रमसिंह नाचना ने राजनीतिक प्रस्ताव का पठन किया। जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने जिला कार्य समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने जिला कार्य समिति के समक्ष संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी रखी। जिला उपाध्यक्ष आईदान सिंह, जिला महामंत्री सुशील व्यास, जिला महामंत्री सवाईसिंह गोगली, सेवा ही संगठन अभियान के जिला प्रभारी जिला मंत्री कंवराजसिंह चौहान, जिला उपाध्ष्क्ष शम्भूदान भेलानी ने भी विचार रखे। जिला आईटी संयोजक ग्रिल भाटिया ने आडियो के माध्यम से संगठन के प्रेरणा गीत का प्रसारण किया । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कविता अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन खान, प्रधान पंचायत समिति सांकड़ा भगवतसिंह तुवर, प्रधान पंचायत समिति सम तनसिंह, मनीष पुरोहित अध्यक्ष पोकरण नगर पालिका भी मंचासीन थे। बैठक मे जिला कार्यसमिति के सदस्य जनप्रतिनिधि पार्षद उपस्थित थे। जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने जिला कार्यसमिति में आए सभी कार्यसमिति सदस्य का आभार जताया।

Hindi News / Jaisalmer / ‘गांव- ढाणी में बैठे कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री की ताकत’

ट्रेंडिंग वीडियो