scriptरेल पटरी में जर्क पर लोको पायलट ने रेल को किया नियंत्रित | Patrika News
जैसलमेर

रेल पटरी में जर्क पर लोको पायलट ने रेल को किया नियंत्रित

पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास रेल पटरी में आए जर्क पर रेल को नियंत्रित कर निकालने और सूचना देकर संभावित हादसे को टालने पर जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक की ओर से कार्मिकों का सम्मान किया गया।

जैसलमेरOct 16, 2024 / 07:40 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास रेल पटरी में आए जर्क पर रेल को नियंत्रित कर निकालने और सूचना देकर संभावित हादसे को टालने पर जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक की ओर से कार्मिकों का सम्मान किया गया। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल के लोको पायलट रामसुमेर यादव और वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सोहनराम 14 अक्टूबर को जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में कार्यरत थे। रेल जब क्षेत्र के आशापुरा गोमट रेलवे स्टेशन से निकली तो उन्हें रेल पटरी में जर्क महसूस हुआ। जिस पर उन्होंने रेल को नियंत्रित कर नियमानुसार अगले स्टेशन पर सूचना दी। जांच करने पर रेल पटरी में फ्रैक्चर मिला। ऐसे में रेल के चालक दल ने सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करते हुए एक संभावित दुर्घटना को बचाया। डीआरएम पंकजकुमारसिंह ने दोनों कर्मचारियों को मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेशकुमारसिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एंड वैगन अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मनोहरसिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर शक्ति एवं पर्यावरण जोगेन्द्र मीणा भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / रेल पटरी में जर्क पर लोको पायलट ने रेल को किया नियंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो