लगातार सामने आ रहे मामले
पिछले जनवरी माह में भी सीमा पार से पक्षियों के भारतीय सीमा में प्रविष्ट होने के एक के बाद एक मामले सामने आए हैं। इस कड़ी में 1 जनवरी को सीमा सुरक्षा बल ने रामगढ़ क्षेत्र से सटे सीमावर्ती इलाके में तारबंदी में फंसा एक मृत बाज देखा। जिसके पंखों में जीपीएस और एंटीना लगे हुए थे। ऐसे ही 8 जनवरी को शाहगढ़ क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा था। 10 जनवरी को सीमा पार से उड़ कर आए कबूतर को सीसुब ने पकड़ा था। जिसके पंजों में रिंग लगी हुई थी। इसी तरह से पहली बार नहरी क्षेत्र के मुरब्बे में एक रिंग लगा हुआ कबूतर किसानों ने पकड़ा था।