दिनभर गर्मी ने झुलसाया, शाम को अंधड़ के बाद बूंदाबांदी से मिली राहत
स्वर्णनगरी सहित सीमंात जिले में पोकरण व कई ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले। दिन में तीखी धूप और तन झुलसाने वाली लू के कारण शहरवासियों को पसीने से तरबतर होना पड़ा वहीं शाम के समय अंधड़ और उसके बाद बूंदाबांदी होने से गर्मी की तपिश से अवश्य थोड़ी राहत मिली।
स्वर्णनगरी सहित सीमंात जिले में पोकरण व कई ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले। दिन में तीखी धूप और तन झुलसाने वाली लू के कारण शहरवासियों को पसीने से तरबतर होना पड़ा वहीं शाम के समय अंधड़ और उसके बाद बूंदाबांदी होने से गर्मी की तपिश से अवश्य थोड़ी राहत मिली। पोकरण क्षेत्र में भी शाम के समय आकाश में अंधड़ का बवंडर उठा। इससे पहले मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए थे। दोपहर होते-होते लू के चलने से लोगों का सडक़ों पर आवाजाही करना मुश्किल हो गया। विशेषकर पैदल व दुपहिया वाहन वालों को तो झुलसने का अहसास होने लगा। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री था। इससे पहले सोमवार को यह क्रमश: 42.5 और 28.4 डिग्री रहा था। आगामी दिनों में भीषण गर्मी का दौर और जोर पकडऩे वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 16 से 18 तारीख तक तापमान के 45 डिग्री के उच्च स्तर को पार करने की बात कही गई है। मंगलवार को दिन में आकाश में बादलों की आवाजाही का दौर भी चला। शाम के समय अंधड़ का दौर शुरू हो गया और तेज हवाओं से लोगों को गर्मी की मार से थोड़ी राहत मिल गई। थोड़ी देर में बूंदाबांदी से वातावरण में बदलाव आ गया।
Hindi News / Jaisalmer / दिनभर गर्मी ने झुलसाया, शाम को अंधड़ के बाद बूंदाबांदी से मिली राहत