scriptमहज 5 दिन में बदली फिजां: 451 वर्ष पुराने तालाब को मिला नया जीवन | Patrika News
जैसलमेर

महज 5 दिन में बदली फिजां: 451 वर्ष पुराने तालाब को मिला नया जीवन

जैसलमेर शहर क समीप सम रोड पर इंडोर स्टेडियम के सामने ४५१ वर्ष पुराने प्राचीन तालाब की कायापलट देखने को मिल रही है।

जैसलमेरJul 08, 2024 / 08:38 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर शहर क समीप सम रोड पर इंडोर स्टेडियम के सामने ४५१ वर्ष पुराने प्राचीन तालाब की कायापलट देखने को मिल रही है। जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास ने बताया कि यहां पर लगे शिलालेखों के अनुसार यह तालाब करीब ४५१ वर्ष पुराना है। जिला प्रशासन व दानदाताओं के सहयोग से केवल ५ दिन में यह कार्य संभव हो पाया है। अभियान के तकनीकी सहयोगी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तालाब की दीवार व धोरा जगह-जगह से क्षतिग्रस्त था, जिसके कारण सारा वर्षा जल सडक़ पर बह जाता था। तालाब की दीवार व धोरे की मरम्मत होने के बाद यहां वर्ष भर वर्षा जल का ठहराव रहेगा। जैसलमेर विकास समिति के सदस्य जेपी व्यास ने बताया कि यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी बबूल थे, जिन्हें साफ करने के बाद तालाब का स्वरुप निखर गया है। यहां पर तालाब के आस-पास देशी प्रजाति के छायादार पौधे तथा औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। सम रोड पर स्थित होने के कारण जैसलमेर निवासियों के साथ साथ पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बनेगा।

जैसलमेर बन सकेगा वर्षा जल संचय

जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरकारी तथा निजी स्तर पर १०० से ज्यादा नए व पुराने जल स्त्रोतों का निर्माण हुआ है। जैसलमेर का वर्षा जल औसत राजस्थान के अन्य जिलों से कम है, इसलिए वर्षा जल की कीमत को चरितार्थ करते हुए पूरे जिले में इस विषय पर सार्थक प्रयास हुए हैं।

Hindi News/ Jaisalmer / महज 5 दिन में बदली फिजां: 451 वर्ष पुराने तालाब को मिला नया जीवन

ट्रेंडिंग वीडियो