बाबा रामदेव की अखंड ज्योत के साथ रूणिचा धाम से सामाजिक समरसता यात्रा शुरू
विश्व हिंदू परिषद की ओर से बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा का आगाज मंगलवार सुबह 10 बजे रामदेवरा मेला चौक से किया गया।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा का आगाज मंगलवार सुबह 10 बजे रामदेवरा मेला चौक से किया गया। यात्रा सीमांत क्षेत्र के पोकरण, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिलों से होते हुए 14 जनवरी को बालोतरा के जसोल धाम में समाप्त होगी। मेला चौक में आयोजित हुए यात्रा के समारोह में मंच पर संत जगन्नाथ, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, बाल भारती महाराज, रावलपुरी महाराज, नारायण भारती महाराज, कांतिबापू महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान क्षेत्र क्षेत्र प्रचारक नीम्बाराम थे, वहीं विशिष्ट अतिथि राव भोमसिंह तंवर, सांगीदास भील, गोरधनराम जयपाल, विहिप के प्रांत संह मंत्री महेंद्र उपाध्याय व भोमाराम मेघवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर ने की। कार्यक्रम में सभी संतों ने बाबा रामदेव की समाधि से अखंड ज्योत से ज्योत गादीपति भोमसिंह तंवर, सोनू वाल्मीकि व भोमाराम जयपाल के साथ सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने महिलाओं और बच्चियों की ओर से निकाली कलश यात्रा के साथ समरसता रथ में स्थापित की। समारोह की शुरुआत में विहिप विभाग मंत्री पवन वैष्णव ने समरसता यात्रा की विस्तृत भूमिका रखी। कार्यक्रम में महंत प्रतापपुरी ने सभी उपस्थित लोगों को एक रहें नेक रहें, संगठन में शक्ति है…. के भाव को मजबूत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक मजबूत सनातन समाज का निर्माण करें, जो आगे चलकर भारत माता को मजबूत करें। मुख्य वक्ता नीम्बाराम ने कहा कि समरसता आयोजन का विषय नहीं है, बल्कि व्यवहार और आचरण का विषय है। रामदेवरा तीर्थ पर दर्शन के बाद सभी को ऐसा संकल्प युक्त प्राण होना चाहिए कि मेरा गांव भी समरस हो। लोक देवता जाति के नहीं अपितु संपूर्ण हिंदू समाज के लिए संदेश देते हैं। भक्ति आंदोलन ने दिनहीन अवस्था में सुक्त समाज को जागृत करने का कार्य किया। सर्व हिन्दू समाज को जोडक़र समरसता का भाव जागृत कर जाति-जाति के बीच भेदभाव मिटे, ऐसा प्रयास हम सबको करना होगा। सभा में संरपच समंदरसिंह ने आए हिन्दू समाज का आभार जताया और कहा बाबा रामदेव की ओर से शुरू की समरसता का हम आज भी पालन करते हैं। विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश , जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गौतम, जिला मंत्री तनेरावसिंह राजगढ़ , जिला उपाध्यक्ष शिवा गहलोत, बजरंग दल जिला संयोजक वीरमसिंह सनावडा, कन्हैयालाल दवे धर्माचार्य प्रमुख, राधेश्याम, धनराज गहलोत, जेठूसिंह सोढ़ा, कैलाश भारती, नटवर व्यास, लालूसिंह सोढ़ा , गीता राठौड़, संतोष कंवर, विभाग प्रचारक जगदीश, जिला संघचालक चिरंजीलाल सोनी, जयकिशन दवे, बीजराजसिंह, पूर्व विधायक सांगसिह भाटी, शैतानसिह सांकडा, पूर्व जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पोकरण व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश व्यास, जुगल गांधी, जितेन्द्र विश्नोई, खींवसिह लोहारकी, जसराज मोरानी, डूंगरसिंह राठौडा आदि ने शिरकत की।
पुलिस का जाब्ता रहा तैनात
विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा के आयोजन को लेकर रामदेवरा पुलिस के द्वारा मेला चौक में पर्याप्त संख्या में पुलिस का जाब्ता लगाया गया। यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से आवागमन की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मुस्तैदी के साथ व्यवस्था की गई। थानाधिकारी शंकरलाल जाब्ते के साथ तैनात रहे।
Hindi News / Jaisalmer / बाबा रामदेव की अखंड ज्योत के साथ रूणिचा धाम से सामाजिक समरसता यात्रा शुरू