तारबंदी के नीचे से घुसा अंदर
इंटेलीजेंस की टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास बैग से चार्जर, पेंट व शर्ट और एक रेल का टिकट मिली है। उसके पास कोई मोबाइल नहीं मिला है। टीम की ओर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सैन्य क्षेत्र की तारबंदी के नीचे से अंदर घुसा है। उसके पास पहचान का कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला है। साथ ही कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी नहीं है।
पुलिस को किया सुपुर्द
इंटेलीजेंस की टीम ने रात में पूछताछ के बाद उसे पोकरण पुलिस को सुपुर्द कर दिया। साथ ही उसके बताए अनुसार उत्तरप्रदेश की पुलिस के सहयोग से उसके निवास का सत्यापन किया जा रहा है। पूछताछ में बताया कि उसने बॉम्बे में भी काम किया है। पोकरण में आने के बाद वह कहीं नहीं रुका है। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि इंटेलीजेंस की ओर से सुपुर्द किए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। उनके निर्देशों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।