दो घंटे में 80 एमएम बारिश, भर गया पानी
कस्बे में दोपहर 2 बजे बाद काले घने बादल छा गए। करीब तीन बजे तेज बौछारों के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब पौन घंटे तक एक रफ्तार से तेज मूसलाधार बारिश हुई। कुछ देर रुकने के बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया, जो छह बजे तक जारी रहा। कस्बे में दो घंटे में 80 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जिससे जगह-जगह पानी भर गया। गली मोहल्लों में सडक़ों पर एक से दो फीट तक पानी बहने लगा। साथ ही खाली भूखंडों पर भी पानी भर गया। चारों तरफ पानी जमा हो जाने से आमजन को आवागमन में परेशानी हुई।
तेज वेग के साथ चली नदियां
कस्बे में दो पुरानी और सबसे बड़ी नदियां स्थित है। कस्बे के उत्तर दिशा में स्थित पहाड़ी पर बारिश होने और जैसलमेर रोड की तरफ से पानी बहकर तोलाबेरा नदी के रूप में बहता है, जो भवानीपुरा, व्यास कॉलोनी के पीछे से होते हुए जोधपुर रोड के उत्तर दिशा में स्थित पोकरण रिण में जमा होता है। तोलाबेरा नदी अपने वेग के साथ चलने के कारण पानी सडक़ के ऊपर से बहने लगा। इसी प्रकार बीलिया, आशापुरा क्षेत्र में बारिश से बीलिया नदी चलती है। यह नदी भी अपने वेग के साथ चली। कस्बे के महेशानंद महाराज के आश्रम के पीछे से इस नदी का पानी सालमसागर तालाब में जाता है। इन नदियों के अपने वेग के साथ चलने पर लोगों की देखने के लिए भीड़ उमड़ी।
आवागमन हुआ बंद
कस्बे में तोलाबेरा नदी अपने वेग के साथ चलने के कारण रेलवे स्टेशन रोड के ऊपर से पानी बहने लगा। हालात यह हो गए कि तोलाबेरा नदी पर रेलवे स्टेशन रोड पूरी तरह से डूब गई और दो फीट तक पानी भर गया। जिसके कारण रेलवे कॉलोनी व रेलवे स्टेशन का कस्बे से संपर्क कट गया और आवागमन बाधित हो गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई। इसी प्रकार नदी का पानी बिजलीघर व 33 केवी जीएसएस के यार्ड में भी भर गया। जिसके कारण कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो देर रात तक भी सुचारु नहीं हो पाई थी।