scriptपरमाणु नगरी में लगी श्रावण की झड़ी, मूसलाधार बारिश | Patrika News
जैसलमेर

परमाणु नगरी में लगी श्रावण की झड़ी, मूसलाधार बारिश

पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में श्रावण माह तीसरे सोमवार को इन्द्रदेव मेहरबान हुए और तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। जिससे जगह-जगह पानी भर गया।

जैसलमेरAug 05, 2024 / 08:46 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में श्रावण माह तीसरे सोमवार को इन्द्रदेव मेहरबान हुए और तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। जिससे जगह-जगह पानी भर गया। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार सोमवार शाम 7 बजे तक 130 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। कस्बे में गत कई दिनों से गर्मी व उमस का दौर चल रहा था। रविवार को दिनभर की गर्मी व उमस के बाद रात में बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। मध्यरात्रि बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी व हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो काफी देर तक जारी रहा। सुबह 8 बजे तक 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। सुबह 10 बजे पांच मिनट तक तेज बौछारों के साथ बारिश हुई। दोपहर तक भी रुक-रुककर हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई, जिससे कस्बे में जगह-जगह गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया। साथ ही मौसम ठंडा व खुशगवार हो गया।

दो घंटे में 80 एमएम बारिश, भर गया पानी

कस्बे में दोपहर 2 बजे बाद काले घने बादल छा गए। करीब तीन बजे तेज बौछारों के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब पौन घंटे तक एक रफ्तार से तेज मूसलाधार बारिश हुई। कुछ देर रुकने के बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया, जो छह बजे तक जारी रहा। कस्बे में दो घंटे में 80 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जिससे जगह-जगह पानी भर गया। गली मोहल्लों में सडक़ों पर एक से दो फीट तक पानी बहने लगा। साथ ही खाली भूखंडों पर भी पानी भर गया। चारों तरफ पानी जमा हो जाने से आमजन को आवागमन में परेशानी हुई।

तेज वेग के साथ चली नदियां

कस्बे में दो पुरानी और सबसे बड़ी नदियां स्थित है। कस्बे के उत्तर दिशा में स्थित पहाड़ी पर बारिश होने और जैसलमेर रोड की तरफ से पानी बहकर तोलाबेरा नदी के रूप में बहता है, जो भवानीपुरा, व्यास कॉलोनी के पीछे से होते हुए जोधपुर रोड के उत्तर दिशा में स्थित पोकरण रिण में जमा होता है। तोलाबेरा नदी अपने वेग के साथ चलने के कारण पानी सडक़ के ऊपर से बहने लगा। इसी प्रकार बीलिया, आशापुरा क्षेत्र में बारिश से बीलिया नदी चलती है। यह नदी भी अपने वेग के साथ चली। कस्बे के महेशानंद महाराज के आश्रम के पीछे से इस नदी का पानी सालमसागर तालाब में जाता है। इन नदियों के अपने वेग के साथ चलने पर लोगों की देखने के लिए भीड़ उमड़ी।

आवागमन हुआ बंद

कस्बे में तोलाबेरा नदी अपने वेग के साथ चलने के कारण रेलवे स्टेशन रोड के ऊपर से पानी बहने लगा। हालात यह हो गए कि तोलाबेरा नदी पर रेलवे स्टेशन रोड पूरी तरह से डूब गई और दो फीट तक पानी भर गया। जिसके कारण रेलवे कॉलोनी व रेलवे स्टेशन का कस्बे से संपर्क कट गया और आवागमन बाधित हो गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई। इसी प्रकार नदी का पानी बिजलीघर व 33 केवी जीएसएस के यार्ड में भी भर गया। जिसके कारण कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो देर रात तक भी सुचारु नहीं हो पाई थी।

Hindi News / Jaisalmer / परमाणु नगरी में लगी श्रावण की झड़ी, मूसलाधार बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो