जैसलमेर

भारतीय तट रक्षक दल के जवानों की रैली पहुंची पोकरण, किया स्वागत

भारतीय तट रक्षक दल की ओर से निकाली गई बाइक रैली शनिवार शाम पोकरण पहुंची, जो कस्बे में आकर्षण का केन्द्र बनी।

जैसलमेरJan 25, 2025 / 08:34 pm

Deepak Vyas

dav

भारतीय तट रक्षक दल की ओर से निकाली गई बाइक रैली शनिवार शाम पोकरण पहुंची, जो कस्बे में आकर्षण का केन्द्र बनी। दल की ओर से एक महिला जवान सहित 27 जवानों की बाइक रैली के दल नायक कमांडेंट संदीप शुक्ला ने बताया कि दल की ओर से पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समुद्री संरक्षण के संदेश को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह 10 दिवसीय रैली पंजाब के अटारी बॉर्डर से रवाना होकर गंगानगर, बीकानेर होते हुए शनिवार को पोकरण पहुंची। यहां से यह रैली जैसलमेर के लिए रवाना हुई। रैली जैसलमेर से रविवार को रवाना होगी और जोधपुर, उदयपुर होते हुए केवडिय़ा स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दल के साथ 27 बाइक सवारों के अलावा कुल 50 जवान सफर कर रहे है।

राजस्थान में रहा सुखद अनुभव

उन्होंने पत्रिका के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने के बाद उन्हें लोगों की ओर से जो आपसी सद्भाव, अपनत्व व प्रेम उससे वे अभिभूत है। यहां पहुंचने पर आइओसी के फील्ड अधिकारी मोहित कुमार, डीलर स्वरूपसिंह चंपावत ने उनका स्वागत किया।

Hindi News / Jaisalmer / भारतीय तट रक्षक दल के जवानों की रैली पहुंची पोकरण, किया स्वागत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.